Advertisment

IND vs WI : टेस्ट सीरीज से कट गया शुभमन गिल का पत्ता! रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे जायसवाल

India vs West Indies : टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेलेगी. इस मैच में यशस्वी जायसवाल का डेब्यू करना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में वह शुभमन गिल की जगह रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
यशस्वी जायसवाल ने रोहित के साथ की बल्लेबाजी

यशस्वी जायसवाल ने रोहित के साथ की बल्लेबाजी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs West Indies Test Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच गई है. बुधवार को टीम ने एक वॉर्मअप मैच खेला. इस मैच में टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के साथ उतरी थी. दरअसल इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उन्होंने टीम में शामिल होते ही स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह ले ली. दरअसल इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी ओपनिंग करने आए और उन्होंने 76 गेंद में 54 रन बनाकर ओपनिंग की दावेदारी ठोक दी है.

रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को नंबर तीन बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया से सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जायसवाल का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन वह किस नंबर पर टीम में बल्लेबाजी करेंगे इसपर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल शुभमन गिल अब तक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आए. लेकिन अब पुजारा की गैरमौजूदगी में वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार दो फाइनल हारने के बाद BCCI एक्शन मोड में है. ऐसे में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकता है.  

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: आज ही के दिन रोहित ने World Cup में रचा था इतिहास, अपने नाम दर्ज किया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका में खेलेगी. जबकि दूसरा मैच 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका था. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं WTC फाइनल में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे टीम की उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे.   

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के बर्थडे पर दीवानगी की हदें पार, फैन ने खून से लिखा मैसेज, कार्ड पर भी छपवाया नाम

Virat Kohli Rohit Sharma test-series Yashasvi Jaiswal Shubman Gill India vs West Indies IND vs WI Test series yashasvi jaiswal rohit sharma opening
Advertisment
Advertisment