Yashasvi Jaiswal : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पूरी अफगान टीम 172 के स्कोर पर आउट हुई. मगर, यशस्वी जायसवाल ने आखिरी गेंद पर फजलक फारुकी को जिस तरह रन आउट किया, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ ये मजेदार रन आउट ...
यशस्वी जायसवाल ने किया मजेदार रन आउट
IND vs AFG के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में रन चाहें जिसने बनाए और विकेट किसी ने चटकाए हो, लेकिन इस वक्त हर तरफ Yashasvi Jaiswal के रन आउट की चर्चा हो रही है. दरअसल, 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर फजलक फारुकी रन आउट हुए. अर्शदीप ने यॉर्कर फेंकी, जिसे नवीन उल हक ने खेला और रन के लिए भागे. जितेश शर्मा गेंद की ओर दौड़े और उसे स्टंप्स की ओर फेंका, लेकिन गेंद ओवर थ्रो होने लगी, तभी स्क्वायर लेग पर खड़े यशस्वी विकेट की ओर भागे और दूसरा रन लेने के लिए फारुकी ने भी दौड़ लगाई. हालांकि, बीच में यशस्वी ने गेंद को थ्रो करने का पॉश्चर भी लेते हैं, लेकिन फिर प्लान बदलकर वह विकेट की ओर भागने लगते हैं. इस नजारे को देखकर ऐसा लग रहा था कि जयसवाल और फारूकी के बीच रेस चल रही है. आखिर में रेस यशस्वी ने जीती और फारूकी को रन आउट कर दिया.
बताते चलें, दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने 173 रनों का टारगेट सेट किया है. यदि भारत को अपने नाम करना है, तो रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें : IND VS AFG : अफगानिस्तान ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य, गुलबदीन ने लगाई फिफ्टी
Source : Sports Desk