Advertisment

Happy Birthday Yuvraj Singh: हेजेल के साथ मनाया युवी ने जन्मदिन, जहीर की वाइफ ने शेयर की फोटोज़

मंगलवार देर रात युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजेल कीच, साथी खिलाड़ी जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे समेत कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में केक काटा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Happy Birthday Yuvraj  Singh: हेजेल के साथ मनाया युवी ने जन्मदिन, जहीर की वाइफ ने शेयर की फोटोज़

sagarika ghatge instagram

Advertisment

सिक्सर किंग के नाम से दुनियाभर में मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. मंगलवार देर रात युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजेल कीच, साथी खिलाड़ी जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे समेत कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में केक काटा.

View this post on Instagram

Happy birthday Yuvi - wishing you the best of the best always. Love Xx @yuvisofficial @hazelkeechofficial @zaheer_khan34 @fatemaagarkar

A post shared by Sagarika (@sagarikaghatge) on

3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले युवराज ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया और भारत को अपने दम पर कई मैच जिताए। साल 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टूअर्ट ब्रोड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर पूरी दुनिया में डंका बजा दिया था। फिलहाल युवराज सिंह क्रिकेट से दूर हैं, उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 30 जून 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद युवी दोबारा किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नजर नहीं आए।

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह ने की घोषणा, 2019 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

युवराज के जीवन में एक समय वह भी आया, जब उनके जीवन पर खतरा मंडराने लगा। साल 2011 के जनवरी महीने में खबर आई कि युवराज कैंसर से पीड़ित हैं। जिसके बाद युवी का इलाज अमेरिका में शुरू हुआ था। क्रिकेट और निजी दुनिया से दूर युवराज करीब 13 महीने तक कैंसर से लड़ते रहे और आखिरकार कैंसर को हरा दिया। कैंसर से पूरी तरह से उबरने के बाद अप्रैल 2012 में युवी की एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी हुई थी।

ये भी पढ़ें- जहीर खान की वाइफ सागरिका ने युवराज के साथ शेयर की फोटो, हेजल ने किया ये कमेंट

इस साल फरवरी में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के बाद युवराज सिंह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। भारत के लिए पर्याप्त टेस्ट मैच नहीं खेल पाना ही युवराज के रिटायरमेंट का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

एक नजर युवराज के आंकड़ों पर-

वनडे
मैच- 304
रन- 8701
शतक- 14
अर्धशतक- 52
औसत- 36.55
हाई स्कोर- 150

टी-20
मैच- 58
रन- 1177
अर्धशतक- 08
औसत- 28.02
हाई स्कोर- 77 नॉट आउट

टेस्ट
मैच- 40
पारी- 62
रन- 1900
शतक- 3
अर्धशतक- 11
औसत- 33.92
हाई स्कोर- 169

Source : NEW NATION BUREAU

Indian Cricket team Yuvraj Singh Zaheer Khan yuvraj singh career yuvraj singh birthday Yuvraj Singh And Hazel Keech yuvraj singh wife yuvraj singh and Hazel Keech Singh
Advertisment
Advertisment