Yuvraj Singh pick all time Best Eleven: शनिवार की रात युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया, जिसे भारत ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की. इसी टूर्नामेंट के बीच युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को जगह नहीं दी है.
अपने सबसे बड़े दुश्मन को किया शामिल
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. जबकि उन्होंने अपने सबसे बड़े दुश्मन फ्लिंटॉफ को ग्यारह खिलाड़ियों में चुना है. फ्लिंटॉफ और युवराज के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लीग मैच के दौरान युवी और फ्लिंटॉफ के बीच कुछ बहस हो गई थी, उसी के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज ने 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था.
3 भारतीयों को चुना
युवराज सिंह ने अपनी बेस्ट इलेवन में भारत के 3 दिग्गजों को शामिल किया है. इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. वहीं, इनके अलावा रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा के रूप में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चुने हैं. साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स, पाकिस्तान से वसीम अकरम और इंग्लैंड से एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जोड़ा है. युवी ने खुद को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है.
भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और ट्रॉफी पर कब्जा किया.
युवराज सिंह की चुनी गई बेस्ट इलेवन: सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मुथेया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड).
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल
Source : Sports Desk