Advertisment

युवराज सिंह ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बारे में कह दी बड़ी, आप भी चौंक जाएंगे

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट बाएं हाथ के खब्‍बू बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम को एक मनोवैज्ञानिक की जरूरत है, जो युवा खिलाड़ियों का ध्यान रख सके, खासकर युवा ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
yuvraj singh

युवराज सिंह( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट बाएं हाथ के खब्‍बू बल्‍लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि भारतीय टीम को एक मनोवैज्ञानिक की जरूरत है, जो युवा खिलाड़ियों का ध्यान रख सके, खासकर युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ियों का. युवराज सिंह ने कहा कि टीम में उस इंसान की कमी है, जो जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मदद कर सके. यूट्यूब पेज स्पोटर्स स्क्रीन से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा, इस टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो टीम के साथियों से मानसिकता को लेकर बात कर सके. पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत काफी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन काफी चौकसी और मीडिया होने के कारण आपको कोई चाहिए होता है जिससे आप बात कर सको. 

यह भी पढ़ें ः लॉकडाउन के बीच कोहली और टीम का ध्यान स्ट्रेंथ, कंडीशनिंग और रिहैब पर

सिक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने कहा कि टीम को एक अच्छे मनोवैज्ञानिक की जरूरत है, लेकिन उनका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हार्दिक पांड्या में काफी प्रतिभा है. किसी को उनकी मानसिकता के साथ काम करने की जरूरत है, ताकि वह मुश्किल स्थिति में अच्छा कर सकें. अगर कोई उनकी मानसिकता के साथ काम कर सकता है तो वह अगले विश्व कप में काफी बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. युवराज ने टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री के बारे में कहा, रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम आस्ट्रेलिया में जीती. एक कोच के तौर पर वो कैसे मैं नहीं जानता. मैं उनके मार्गदर्शन में कम ही खेला हूं. मैं जानता हूं कि आप हर खिलाड़ी के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं कर सकते. हर खिलाड़ी के साथ तरीके अलग होते हैं और मैं इस कोचिंग स्टाफ में वो नहीं देखता.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी की मां बोलीं, अभी ज्यादा बूढ़ा नहीं हुआ है माही

उन्होंने कहा, आपके पास बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर हैं. वह मेरे सीनियर रहे हैं. जब मैं राज्य के लिए खेल रहा था तो कई बार मेंटॉर भी, लेकिन पूरे सम्मान के साथ अगर किसी ने लंबे समय तक उस स्तर की क्रिकेट नहीं खेली है और ऐसे में युवा पीढ़ी जो टी-20 तथा छोटे प्रारूप की आदि है.. आप उन्हें क्या बताएंगे? वह उन्हें तकनीक के बताएंगे लेकिन कोई उनसे मानसिक पक्ष पर बात करने के लिए नहीं होगा. युवराज ने सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि चूंकि उन्होंने भारत के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है तो उनकी मानसिकता फैसलों को चुनौती देने वाली नहीं होगी. युवराज सिंह ने कहा, मैं हमेशा कहता हूं कि चयनकर्ताओं को फैसलों को चुनौती देने वाला होना चाहिए, लेकिन आपके चयनकर्ताओं ने सिर्फ चार-पांच मैच वनडे मैच खेले हों, तो उनकी मानसिकता उसी तरह की होगी. यह चीजें तब नहीं होती थी जब सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. 2011 विश्व कप में हमारे पास अच्छी खासी अनुभवी टीम थी.

(इनपुट आईएएनएस)

Source : Sports Desk

hardik pandya Yuvraj Singh Prithvi Shaw Rishab Pant
Advertisment
Advertisment