Yuvraj Singh On Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए USA रवाना हो जाएगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी. इस बार रोहित से उम्मीद रहेगी कि वह 14 साल से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर भारत को चैंपियन बनाएंगे. इस बीच टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एम्बेसडर युवराज सिंह ने हिटमैन को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि युवराज के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना बेहद जरूरी है...
क्या बोले Yuvraj Singh?
युवराज सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. अब उन्होंने रोहित शर्मा के जीतने की बात कही है. युवी ने कहा, “रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में होना बेहद जरूरी है. हमें लगता है कि हमें एक अच्छे कप्तान की जरूरत है जो प्रेशर में भी सही फैसला ले और रोहित ऐसा करने में माहिर हैं. जब हम 2023 का वर्ल्ड कप हारे तो उस वक्त रोहित शर्मा ही कप्तान थे. उन्होंने एक कप्तान के रूप में 5 IPL ट्रॉफी जीती है. मुझे लगता है हमें किसी ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो भारत की कैप्टेंसी करें. वह काफी मजाकिया हैं. हम उन्हें हमेशा परेशान करते रहते हैं. लेकिन वो सच में एक अच्छा इंसान है. मैं सच में रोहित को विश्व कप ट्रॉफी के साथ देखना चाहता हूं.”
वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में हारा भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सारे लीग मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. भले ही भारत ने ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन हर तरफ टीम इंडिया के गेम की तारीफ हुई थी. भारत पिछले 14 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है. आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में अब 140 करोड़ भारतवासियों को रोहित से आईसीसी ट्रॉफी की आस होगी.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : वानखेड़े स्टेडियम में रोने लगे रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से लीक हुआ वीडियो
Source : Sports Desk