Yuvraj Singh Stuart Broad Retirement : इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. एशेज सीरीज का 5वां मैच ब्रॉड के करियर का आखिरी टेस्ट है और इसके खत्म होने के साथ ही वह रिटायरमेंट ले लेंगे. तेज गेंदबाज के रिटायरमेंट पर अब युवराज सिंह का रिएक्शन सामने आया है, जिन्होंने ब्रॉड को उनके करियर की शुरुआत में ऐसा दर्द दिया था, जिसे आज भी इंग्लिश खिलाड़ी शायद ही भूल पाया होगा.
Yuvraj Singh ने किया पोस्ट
स्टुअर्ट ब्रॉड अब टेस्ट से रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस और तमाम क्रिकेटर्स उन्हें अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रॉड को उनके शानदार टेस्ट करियर की बधाई दी और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं. युवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- ''स्टुअर्ट ब्रॉड शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक और रियल लिजेंड. आपकी जर्नी इंस्पायरिंग है. आगे के लिए बधाई ब्रॉडी!''
ये भी पढ़ें : स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्यों लिया संन्यास का फैसला?
ब्रॉड के नाम से याद आते हैं युवराज
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का नाम सुनते ही भारतीय फैंस को युवराज सिंह याद आ जाते हैं. दरअसल, साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की जो पिटाई की थी, उसे भला कौन भूल सकता है. उन्होंने ब्रॉड के एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर उनके टी-20 करियर का सबसे बड़ा दर्द दिया था. उस वक्त ब्रॉड युवा थे और युवी अपनी धाक जमा चुके थे. हालांकि, उस मैच में पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज के बीच गर्मागर्मी हुई थी, जिसके बाद Yuvraj Singh के सामने ब्रॉड आए और उन्होंने सारा गुस्सा उनकी गेंदों पर निकाल दिया.