टीम इंडिया के पूर्व धांसू ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर भारत के श्रीलंका दौरे की है, जब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा सार्वजनिक टेलीफोन बूथ से बात कर रहे थे. उस समय मोबाइल फोन का दौर नहीं था, लिहाजा सभी इसी तरह से अपने परिवार के साथ बातचीत किया करते थे. खास बात ये है कि तस्वीर में दिख रहे सभी चारों खिलाड़ी अब टीम इंडिया के सदस्य नहीं हैं. ये सभी संन्यास ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- उंगली में फ्रेक्चर के बावजूद 1956 ओलंपिक फाइनल में खेले थे बलबीर सिंह, तुलसीदास ने ताजा की यादें
युवराज सिंह की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जब खराब प्रदर्शन के बाद आपके माता-पिता फोन का बिल नहीं भरते. बिना मोबाइल फोन वाले दिन.'' युवराज ने फोटो शेयर करते हुए सहवाग और लक्ष्मण को भी टैग किया है. खबर लिखे जाने तक युवी के इस ट्वीट पर करीब 18.5 हजार लाइक्स आ चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा यूजर इसे रीट्वीट कर चुके हैं. बताते चलें कि अभी कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत तमाम देशों में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी रोक लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- हेरोइन के साथ पकड़ा गया श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशंका, 2 हफ्तों के लिए हिरासत में भेजा गया
कोरोना वायरस की वजह से ही आईपीएल के 13वें सीजन को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, बीसीसीआई अब आईपीएल के 13वें सीजन को सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर ऐसे भी स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि ये खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर बीसीसीआई की ओर से किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Source : News Nation Bureau