Advertisment

युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इस लीग में आ सकते हैं नजर

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने संन्यास की घोषणा करते वक्त कहा कि वह आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेलना और अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहते हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इस लीग में आ सकते हैं नजर

क्रिकेट से संन्यास के बाद यहां खेलते हुए नजर आ सकते हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इसी के साथ यह तय है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) में नहीं खेलेंगे. उन्होंने हालांकि कहा है कि वह दूसरे देशों की टी-20 लीगों में खेलना चाहेंगे. कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास लेने के बाद आईपीएल (IPL) में खेलते रहते हैं लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऐसा न करने का फैसला किया. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने संन्यास की घोषणा करते वक्त कहा कि वह आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेलना और अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहते हैं.

Advertisment

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इस उम्र में मैं आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूं. अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बारे में सोचने, अच्छा प्रदर्शन करने और आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट्स के बारे में सोचने से मैं काफी तनाव में आ गया था.'

और पढ़ें: शिखर धवन 3 हफ्ते के लिए विश्‍व कप से बाहर, टीम इंडिया को बड़ा झटका

उन्होंने कहा, 'अब मैं अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहता हूं. बीसीसीआई की अनुमति से मैं बाहर जाकर खेलना चाहता हूं. इस साल या अगले साल तक, जितनी भी क्रिकेट मेरे अंदर बची है, सिर्फ फन के लिए.'

Advertisment

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा, 'यह काफी लंबा और मुश्किल सफर रहा है. मुझे लगता है कि मैं इतने का तो हकदार हूं.'

और पढ़ें: World Cup 2019: विराट कोहली को उनके स्कूल ने भेजी मिट्टी, जानिए क्या है कारण

हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'पिछले साल, मैंने सोचा था कि इस साल वाला मेरा आखिरी आईपीएल (IPL) होगा. मैं अब आईपीएल (IPL) नहीं खेलूंगा. मैं बीसीसीआई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं.'

Advertisment

Source : IANS

ICC World Cup 2011 mumbai-indians World T20 2007 ipl Yuvraj Singh Champions Trophy 2000
Advertisment
Advertisment