Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टी 20 विश्व कप 2024 में आईसीसी द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाए गए युवराज सिंह के साथ फर्जीवाड़े का एक मामला सामने आया है जिसके खिलाफ ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली हाईकोर्ट पहुँच गया है. मामला आवासीय फ्लैट से संबंधित है. युवराज ने दिल्ली स्थित एक बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अदालत ने युवराज सिंह की याचिका पर रियल स्टेट कंपनी को नोटिस जारी किया है. विश्व कप 2024 में एंबेसडर बनाए गए और टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2007 और 2011 वनडे विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह के लिए ये घटना निराशाजनक है.
दिल्ली हाईकोर्ट पहुँचे युवराज
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह ने 2021 में दिल्ली के हौजखास इलाके में रियल स्टेट फर्म के साथ एक फ्लैट बुक किया था. उस वक्त इसकी कीमत करीब 14.10 करोड़ रुपये थी. युवराज को 2023 में फ्लैट मिला था. क्रिकेटर का कहना है कि उन्हें फ्लैट तय समय पर नहीं दिया गया. साथ ही निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. अपार्टमेंट की फीटिंग, साज सज्जा, रोशनी और फिनिशिंग की क्वालिटी घटिया है. इसे धोखाधड़ी बताते हुए युवराज ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और हर्जाने की मांग की है. साथ ही इस मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट द्वारा मध्यस्थ नियुक्त किए जाने की मांग की है.
इंग्लैंड में हैं युवराज
युवराज सिंह फिलहाल इंग्लैंड में हैं और विश्व चैंपियंस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. लीग में युवराज इंडिया चैंपियंस की कप्तानी कर रहे हैं. ये टूर्नामेंट बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है. इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के लीजेंड्री क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए संघर्ष कर रही है. संन्यास के बाद युवराज आईपीएल की किसी गतिविधि में नजर नहीं आते लेकिन सीनियर और संन्यास ले चुके खिलाड़ियोंं के लिए होने वाले टूर्नामेंट में अक्सर उन्हें देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा या यशस्वी किसे मिलेगा मौका? तीसरे टी20 में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
Source : Sports Desk