Yuzi Chahal IPL 2022 : आईपीएल 2022 में इस बार युजवेंद्र चहल ने धूम मचा दी थी. अपनी गेंदबाजी के बदौलत इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि टी20 को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है पर स्पिनर्स भी कहीं पीछे नहीं रहने वाले हैं. इस आईपीएल चहल ने खूब धूम मचाई है. अब ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनसे यही उम्मींद कर रहे हैं कि ये खिलाड़ी अपनी गेंद से भारत को टी20 वर्ल्ड कप भी दिला देंगे. राजस्थान भले ही इस बार का आईपीएल अपने नाम नहीं कर पाई है पर जिस हिसाब से इस टीम के खिलाड़ियों ने खेल दिखाया है, सभी आईपीएल फैंस इस टीम के फैन हो गए हैं. आज हम आपको बताते हैं कि चहल ने इस आईपीएल क्या-क्या रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं.
सबसे पहले लगाई हेटट्रिक
इस सीजन चहल ने सबसे पहले हैटट्रिक अपने नाम की. एक स्पिनर्स का हैटट्रिक लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है. चहल ने कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
पर्पल कैप होल्डर
चहल ने इस आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 27 विकेट्स अपने नाम किए हैं. इसी के साथ इस सीजन उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की.
स्पिनर्स के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट्स
इस सीजन आईपीएल 2022 में चहल ना सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट्स लिए बल्कि स्पिनर्स के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार भी कर ले गए.