लॉकडाउन से तिलमिलाया टीम इंडिया का ये गेंदबाज, कहा- होटल में रह लूंगा लेकिन घर नहीं आउंगा

सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि पूरी भी नहीं हुई है कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की घर बैठे-बैठे हालत खराब हो गई है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
yuzvendra chahal

युजवेंद्र चहल( Photo Credit : PTI)

Advertisment

देश में कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों से बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है. गुरूवार और शुक्रवार को ही भारत में करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 7600 से भी ज्यादा हो गई है, जबकि करीब 240 लोगों की इस महामारी से अभी तक जान जा चुकी है. कोरोना से बचने के लिए सरकार ने देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया है. लिहाजा, सभी लोग अपने-अपने घरों में ही हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपने घरों में ही परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कट सकती है सैलरी, कप्तान बोले- कटौती के लिए मानसिक रूप से तैयार

सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि पूरी भी नहीं हुई है कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की घर बैठे-बैठे हालत खराब हो गई है. लेग स्पिनर चहल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहकर वह काफी थक गए हैं और एक बार जब लॉकडाउन खुल जाएगा तो वह घर पर ही नहीं आएंगे. कोरोनावायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के कारण चहल सहित भारत के सभी क्रिकेटर्स 25 मार्च से ही अपने-अपने घरों में हैं. हालांकि चहल इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड का खुलासा, हर गेंद पर डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करने की थी कोशिश

चहल ने एक टीवी शो में कहा, "मैं अपने घर से लॉकडाउन हो जाऊंगा. मैं घर लौटकर नहीं आऊंगा. मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता, घर पर और नहीं रह सकता. इन दिनों मैं जितना वक्त घर पर रह लिया हूं यह अगले तीन साल के लिए काफी है. मैं पास के किसी होटल में रह लूंगा लेकिन घर नहीं आऊंगा. मेरे लिए इतना काफी है. मैं लॉकडाउन के दिनों को और बर्दाश्त नहीं कर सकता." उन्होंने कहा कि जिस दिन भी लॉकडाउन हटेगा वह मैदान पर जाएंगे और वहां कम से कम एक गेंद जरूर फेंकेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से 2021 में टोक्यो ओलंपिक की कोई गारंटी नही, सीईओ ने कही ये बड़ी बात

चहल ने कहा, " मैं मैदान पर जाऊंगा. मैं सही मायनों में गेंदबाजी करना चाहता हूं. जब बहुत क्रिकेट होता है तो हम कहते हैं ' बहुत ज्यादा मैच हो रहे हैं' लेकिन अब कोई ऐक्शन नहीं है तो हम उसे मिस कर रहे हैं. मैं गेंदबाजी मिस कर रहा हूं. मैं आज जो भी हूं सिर्फ क्रिकेट की वजह से हूं. जिस दिन लॉकडाउन खत्म होगा मैं बेशक मैदान पर जाकर गेंदबाजी करूंगा, भले ही एक गेंद फेंकूं." बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से बनी मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार 14 अप्रैल के बाद 2 हफ्तों के लिए लॉकडाउन और बढ़ा सकती है.

Source : News Nation Bureau

Team India Cricket News covid-19 corona-virus coronavirus lockdown yuzvendra chahal lockdown extended
Advertisment
Advertisment
Advertisment