Advertisment

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए नहीं चुने जाने पर 'सूर्य-तीर' के साथ आया युजवेंद्र चहल का रिएक्शन

ASIA CUP 2023 : एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो हो गया है, लेकिन टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है.

author-image
Roshni Singh
New Update
एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर आया युजवेंद्र चहल का रिएक्शन

एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर आया युजवेंद्र चहल का रिएक्शन( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Yuzvendra Chahal, ASIA CUP 2023 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वहीं युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वाड में रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. इस टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम ना देखकर सभी हैरान रह गए. टीम इंडिया के ऐलान के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो एशिया कप में टीम का हिस्सा हैं. अब टीम में चयन नहीं होने पर युजवेंद्र चहल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

एशिया कप के लिए नहीं चने जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर एक इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. इसमें एक तरफ सूरज बादलों के पीछे छुपता नजर आ रहा है. वहीं एक तरफ उन्होंने तीर से इशारा करते हुए सूरज के चमकने के मैसेज दिया. इससे साफ समझा जा सकता है कि Yuzvendra Chahal यह संदेश दे रहे कि जल्द ही वह फिर से अपनी चमक को पाने में कामयाब होंगे.

Yuzvendra Chahal को क्यों नहीं चुना गया?

युजवेंद्र चहल के टीम में शामिल नहीं किए जाने पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से आर अश्विन (R Ashwin)  और युवी चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर सवाल पूछा गया. रोहित ने जवाब में कहा कि अब भी ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा है. रोहित ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर समेत किसी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते थे.' 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : शुभमन गिल 9 मिनट में हुए टीम इंडिया के अंदर, ट्रोल हुई BCCI, वसीम जाफर ने भी कसा तंज

yuzvendra chahal ajit agarkar india squad asia cup 2023 ind asia cup squad why yuzvendra chahal is not in asia cup squad
Advertisment
Advertisment