टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आसानी से बिना कोई विकेट खोए जीत लिया है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन पर ढेर गई है. भारतीय गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई. टीम इंडिया ने आसानी से 192 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य अपने नाम कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से शिखर धवन और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई. शिखर धवन ने 113 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 72 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई. दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल की खतरनाक गेंदबाजी की आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम नतमस्तक हो गई है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 7 ओवर की गेंदबाजी की 27 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 ओवर की गेंदबाजी की 50 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. अक्षर पटेल ने 7.3 ओवर की गेंदबाजी की 24 रन खर्च कर तीन विकेट झटका. मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट लिया.
जिम्बाब्वे की टीम की बात करें तो कप्तान रेगिस चकाब्बा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. निचले क्रम में रिचर्ड नगारवा ने 34 रन की बेहतरीन पारी खेली. ब्रैड इवांस ने भी 33 रन की पारी खेली. इन खिलाड़ियों के रनों की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन बना पाई. जबकि जिम्बाब्वे का कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया है.
Source : Sports Desk