ICC ने जिम्बाब्वे के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट को वैश्विक संस्था के संविधान के उल्लघंन के लिए तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जो किसी भी तरह के सरकारी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करती.

author-image
vineet kumar1
New Update
ICC ने जिम्बाब्वे के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगाया बैन, खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Advertisment

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी (ICC)) ने वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति के साथ जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट पर सुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने के लिए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया. आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट को सस्पेंड करने के लिए बयान जारी किया है. गौरतलब है कि हाल में सरकार के खेल एवं मनोरंजन आयोग ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट को संवैधानिक नियमों का उल्लघंन करने के लिए निलंबित कर दिया था. आईसीसी (ICC) के इस फैसले से सिकंदर रजा सहित जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के कई क्रिकेटर हैरान और निराश हैं. उनका मानना है कि इससे उनका करियर समाप्त हो गया है.

आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट को वैश्विक संस्था के संविधान के उल्लघंन के लिए तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जो किसी भी तरह के सरकारी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करती.

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इन 5 नए चेहरों को मिल सकता है मौका, आज होगा टीम का ऐलान

सिकंदर रजा ने ट्विटर पर भावनात्मक पोस्ट में लिखा कि वह इस तरह से खेल को अलविदा नहीं करना चाहते थे.

उन्होंने अपने हैंडल पर लिखा, ‘कैसे एक फैसले ने एक टीम को अजनबी बना दिया. कैसे एक फैसले ने इतने सारे लोगों को बेरोजगार कर दिया. कैसे एक फैसला इतने सारे परिवारों को प्रभावित करता है. कैसे एक फैसले ने इतने सारे करियर खराब कर दिए, निश्चित रूप से मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को इस तरह से अलविदा नहीं करना चाहता था.’

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने कहा कि इस फैसले ने इतने सारे लोगों का करियर खत्म कर दिया जो देश में इस खेल से जुड़े थे. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के तेज गेंदबाज कायल जार्विस ने भी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की.

और पढ़ें: आतंकी हमले के 10 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान जाएगी श्रीलंका, खेलेगी टेस्ट मैच

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के ऑलराउंडर सोलोमन मिरे ने आईसीसी (ICC) के फैसले के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी.

सोलोमन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने खिलाड़ियों और तकनीकी स्टाफ को हाल में दौरे के अंत में अपने फैसले के बारे में बता दिया था.'

उन्होंने लिखा, 'मैं तुरंत प्रभाव से जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट के सभी प्रारूपों में संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा अधिकारिक रूप से करना चाहता था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा हालात में इस तरह जाना पड़ रहा है जो मेरे नियंत्रण में नहीं हैं लेकिन मैंने नई दिशा में कदम उठाने का फैसला किया है.’

View this post on Instagram

It has been a week of emotional highs and lows in sport and sadly not a good one for Zimbabwe Cricket but just wanted to officially address everyone else. I informed the players and tech staff of my decision at the end of the recent tour and wanted to formally announce my decision to retire from Zimbabwe Cricket in all formats with immediate effect. It is unfortunate and untimely however to leave under the current circumstances that are out of my control but i have decided to take a step in a new direction. Representing my country at the highest level for me has been the highest honour and service i could ever give and I have been extremely privileged to have been afforded the opportunity. My short career has been a roller coaster of highs and lows, stops and starts, frustrations and joys but will be one I shall look upon and cherish for the once in a lifetime opportunity I was lucky enough to experience and for that i would like to express my gratitude. I would like to thank my family across the world who supported me throughout the journey,my team mates, I’ll miss the trips with them, all my coaches who worked with me in one way or another, my close friends for the endless support, my mentors and roles models and anyone who pushed me and challenged me to be a better cricketer or afforded me an opportunity to train and improve . I’ll make a special mention to Midwest Rhinos, Kadoma CC,College CC, Carlton CC, Essendon CC, Tracy Village CC, Waratah CC and last but not least Northcote CC, these clubs were a big part of my journey to international cricket without forgetting the relevant parent associations. Also a big thank you to the sponsors, I couldn’t have done it without you. A special mention to Crusaders, RNS, Icon , Premgripp , Cheetah Recovery and last but not least SG . Also a special thanks to the fans. I can hardly believe that I had fans from across the world, I’m sure most were friends and to the ones I’ll never meet,thank you all so much. I am sure I have missed a few people but I’ll try my best to get in touch personally. I can say without a doubt that sport and in particular international cricket will always be my biggest lesson in life. Ever

A post shared by Solomon Mire (@sol_mire) on

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को जनवरी 2020 में भारत का दौरा करना था.

(भाषा इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Sikandar Raza Brendan Taylor Zimbabwe cricket Zimbabwe Cricket News Icc Suspends Zimbabwe
Advertisment
Advertisment
Advertisment