Indian hockey team: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता है. ब्रांज मेडल के लिए हुए मैच भारत ने स्पेन को हराया था. ओलंपिक में लगातार दूसरा मेडल इस बात का प्रतीक है हॉकी टीम एक बार फिर अपने सुनहरे दौर में वापस लौट रही है. मेडल जीतने के बाद भारत लौटने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया. लेकिन हॉकी खिलाड़ियों दिल्ली पहुंचने के बाद किया है उसने उनके प्रति देशवासियों के मन में सम्मान और बढ़ा दिया है.
हॉकी के जादुगर के पास पहुंचे खिलाड़ी
पेरिस ओलंपिक में भारत की विजय पताका लहराने के बाद भारतीय खिलाड़ी जब दिल्ली पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ लेकिन जो खिलाड़ियों ने किया है उसने देशवासियों का दिल जीत लिया है. दरअसल, दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचे और हॉकी के जादुगर माने जाने वाले ध्यानचंद की मूर्ति के सामने फूल चढ़ाकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया.
बता दें कि ध्यानचंद भारतीय हॉकी इतिहास के सबसे बड़े चेहरे रहे हैं. उन्हें हॉकी का जादुगर कहा जाता है और उन्हीं के समय में भारतीय हॉकी की तूती पूरी दुनिया में बोलती थी. ध्यानचंद के समय में 1928, 1932 और 1936 ओलंपिक में भारत को गोल्ड मिला था. हॉकी टीम ने जो सम्मान ध्यानचंद को दिया है उससे दूसरे खेल के खिलाड़ियों को भी सबक लेना चाहिए. खासकर, क्रिकेटरों को जो अपने शोहरत के दिनों में अपने पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान देना भूल जाते हैं. हमने क्रिकेटर्स और सीनियर खिलाड़ियों के बीच विवाद की कई कहानिया सुनी हैं जो कहीं न कहीं दो पीढ़ियों के बीच असम्मान की भावना को दिखाती हैं.
ओलंपिक 2024 में शानदार रहा हॉकी टीम का प्रदर्शन
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज जीतने वाली ये टीम इस बार और बेहतर करेगी और गोल्ड या सिल्वर पर अपना कब्जा जमाएगी. सेमीफाइनल तक के सफर में सिर्फ 1 मैच गंवाने वाली टीम इंडिया से गोल्ड की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में जर्मनी से हारने के बाद गोल्ड या सिल्वर का सपना टूट गया. इसके बाद ब्रांज मेडल के लिए हुए मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया.
ये भी पढ़ें- अरशद नदीम के गोल्ड जीतने के बाद पगलाया पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो के बयान से उड़ा देश का मजाक