Advertisment

Delhi Premier League: दिल्ली की शुरु हो रही अपनी टी 20 लीग, दिखेंगे पंत, ईशांत और राणा, सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें पूरी डिटेल

Delhi Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी सफलता के बाद अब राज्य क्रिकेट संघ भी अपनी अपनी टी 20 लीग शुरु कर रहे हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के बाद दिल्ली प्रीमियर लीग शुरु हो रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Delhi Premier League:  Rishabh Pant Ishant Sharma and Harshit Rana will be seen in action know full details

Delhi Premier League: दिल्ली की शुरु हो रही अपनी टी 20 लीग (Image- Social Media)

Delhi Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी सफलता के बाद अब राज्य क्रिकेट संघ भी अपनी अपनी टी 20 लीग शुरु कर रहे हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के बाद दिल्ली प्रीमियर लीग शुरु हो रही है. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ दिल्ली टी 20 प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें प्रदेश के तमाम बड़े क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे. डीपीएल 2024 की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है. 

Advertisment

6 टीमों के बीच होंगे 33 मैच 

दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 टीमें हैं जिनको 49.65 करोड़ में बेचा गया है. 6 टीमें हैं साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली-6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स हैं. इसके साथ ही 4 वुमेन टीम को भी शामिल किया गया है. ये टीमें हैं दिल्ली सुपरस्टार्स, सेंट्रल दिल्ली क्वींस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स हैं. शिखर धवन ने भी एक टीम खरीदा हैं.

डीपीएल के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस बिमल जुल्का हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. टूर्नामेंट 17 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. पुरुष श्रेणी में 33 और महिला श्रेणी में 7 मैच होंगे. सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. सहवाग के मुताबिक ये टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा और आईपीएल के सभी नियम भी मान्य होंगे. मैच स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर लाइव होगा. 

पंत और ईशांत खेलते नजर आएंगे

दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रदेश के तमाम के बड़े क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे अगर वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि ऋषभ पंत ने लीग में खेलने की स्वीकृति दी है. वहीं ईशांत शर्मा भी लीग का हिस्सा होंगे. ये दोनों दिल्ली-6 टीम के लिए खेलेंगे. हर्षित राणा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं. नवदीप सैनी वेस्ट दिल्ली लायंस का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: 'श्रीलंका अच्छा खेली लेकिन हम...', पहला वनडे ड्रॉ होने से निराश नजर आए रोहित शर्मा

Cricketer Rishabh Pant news today Delhi Premier League
Advertisment
Advertisment