Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्हें अब गलती का एहसास हो गया है और अब उन्होंने उसके लिए माफी मांग ली है. दरअसल, दिनेश ने हाल ही में अपनी बेस्ट इंडिया प्लेइंग XI का ऐलान किया था. उसमें उन्होंने प्लेइंग XI में धोनी (MS Dhoni) को शामिल नहीं किया था. इसके बाद उन्हें क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
मुझसे बड़ी गलती हो गई
ट्रोलिंग के बाद दिनेश कार्तिक को एहसास हो गया कि उनसे बड़ी गलती हो गई है और फिर माफी मांगने में उन्होंने समय नहीं लगाया. क्रिकबज के मुताबिक दिनेश कार्तिक ने कहा, दोस्तो, मुझसे बड़ी गलती हो गई. जब एपिसोड टेलिकास्ट हुआ तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. धोनी किसी भी टीम में किसी भी फॉर्मेट में फिट हैं. मेरे मुताबिक वे महानतम क्रिकेटर हैं. अगर मैं फिर से अपनी टीम बनाता हूं तो धोनी 7 वें नंबर पर होंगे और वे ही कप्तान होंगे.
दिनेश कार्तिक ने किन खिलाड़ियों को दिया था मौका
दिनेश कार्तिक ने जो अपनी ऑल टाइम इंडिया इलेवन घोषित की थी उसमें रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को रखा था. अब इसमें एमएस धोनी की एंट्री हो गई है. कार्तिक ने जडेजा की जगह कार्तिक की टीम में शामिल किए गए हैं.
किसी भी टीम से बाहर नहीं हो सकते
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चाहे किसी भी फॉर्मेट की भारतीय टीम घोषित हो उससे बाहर नहीं किया जा सकता. धोनी जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज और सफल कप्तान भारतीय क्रिकेट इतिहास में आया ही नहीं है. ऐसे में धोनी बतौर कप्तान या फिर विकेटकीपर अपनी जगह बनाने में निश्चित रुप से सफल रहेंगे. यही वजह थी कार्तिक द्वारा उनका नाम शामिल न किए जाने पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. धोनी ने 90 टेस्ट में 6 शतक लगाते हुए 4876, 350 वनडे में 10 शतक लगाते हुए 10,773 और 98 टी 20 में 1617 रन बनाए हैं. इसके अलावा टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंप, वनडे में 321 कैच और 123 स्टंप और टी 20 में 57 कैच और 34 स्टंप उनके नाम दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Test Cricket: 22 साल बाद पहली बार आमने सामने होंगी ये टीमें, आखिरी टेस्ट में कप्तान रहे इस खिलाड़ी की हो चुकी मौत