Advertisment

DPL 2024: एलएसजी के 'शॉर्ट गन' के सामने फुस्स हुई ऋषभ पंत की टीम

DPL 2024: आईपीएल की तर्ज पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने डीपीएल की शुरुआत की है. डीपीएल यानी दिल्ली प्रीमियर लीग, लीग का पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुरस्टार्ज के बीच खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली को आयुष बडोनी की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुरस्टार्ज से हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
DPL 2024: Rishabh Pant led purani dellhi 6 lost due to Ayush Badoni explosive 57 on 29 balls

DPL 2024: एलएसजी के 'शॉर्ट गन' के सामने फुस्स हुई ऋषभ पंत की टीम

Advertisment

DPL 2024: आईपीएल की तर्ज पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने डीपीएल की शुरुआत की है. डीपीएल यानी दिल्ली प्रीमियर लीग, लीग का पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुरस्टार्ज के बीच खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली को आयुष बडोनी की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुरस्टार्ज से हार का सामना करना पड़ा. पंत की टीम की हार में एलएसजी के स्टार की बड़ी भूमिका रही.

एलएसजी के शॉर्ट गन का कमाल 

ऋषभ पंत की टीम की हार में उनके गृह राज्य उत्तराखंड और आईपीएल में एलएसजी के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी की अहम भूमिका रही. बडोनी ने महज 29 गेंद में 6 जोरदार छक्के लगाते हुए 57 रन की विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. बडोनी के तूफान को रोकने में पुरानी दिल्ली का कोई भी गेंदबाज सफल नहीं रहा. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 30 गेंद में 57 रन बनाए. साउथ दिल्ली ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीता. बता दें कि आयुष एलएसजी के सबसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से उन्हें शॉर्ट गन कहा जाता है.

ऋषभ पंत ने किया निराश

पुरानी दिल्ली को अपने कप्तान ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थी लेकिन पंत ने निराश किया. उन्होंने 32 गेंद पर 35 रन बनाए. उनकी इस धीमी पारी की वजह से पुरानी दिल्ली 20 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए. अगर पंत ने तेज पारी खेली होती तो उनकी टीम का स्कोर 230 के उपर हो सकता था. पुरानी दिल्ली के लिए अर्पिता राना ने 41 गेंद में 59, ललित यादव ने 21 गेंद में 34 और वंश बेदी ने 19 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 47 रन बनाए. पंत को आगे मैचों में अच्छे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करनी होगी तभी उनकी टीम का आगे का सफर आसान होगा.

ये भी पढ़ें-  टीम इंडिया में हो सकती है इस युवा तेज गेंदबाज की एंट्री? IPL में 156.7 की स्पीड से गेंद फेंककर मचाई थी सनसनी

ये भी पढ़ें-  Kolkata में सुरक्षा को देखते हुए ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का मैच रद्द, जानें टिकट के पैसे मिलेंगे या नहीं

Rishabh Pant ayush badoni DPL 2024
Advertisment
Advertisment