Advertisment

Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी के लिए चारों टीमों का एलान, जानें रोहित-कोहली कप्तान बने या नहीं

Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी के लिए चारों टीमों का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. हालांकि टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

रोहित शर्मा, विराट कोहली (Social Media)

Advertisment

Duleep Trophy 2024 All Teams: दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सभी चारों टीमों का एलान कर दिया है. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, जबकि पहले खबर थी कि इन दोनों दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन को इस टूर्नामेंट में कप्तानी मिली है. बता दें कि अभी सिर्फ पहले राउंड के लिए टीम घोषित की गई हैं.

इंडिया-ए की टीम- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.

इंडिया-बी की टीम- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (डब्ल्यूके).

इंडिया-सी की टीम- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.

इंडिया-डी की टीम- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार.

 

Virat Kohli Rohit Sharma Duleep Trophy 2024
Advertisment
Advertisment