/newsnation/media/media_files/2025/08/13/suresh-raina-2025-08-13-07-56-05.jpg)
Suresh Raina Betting Case Photograph: (News Nation)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मुश्किल में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. आपको बता दें कि रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं और आज (13 अगस्त) उन्हें दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पेश होकर अपना बयान देना होगा.
ब्रांड एम्बेसडर होने के कारण बढ़ी मुश्किलें
ईडी ने सुरेश रैना को 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सुरेश रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं. उन्हें पिछले साल दिसंबर में इस ऐप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था. यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से जुड़ा है, जिसमें कई क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के घेरे में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी इस मामले में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जांच कर रही है.
फिल्मी सितारे भी जांच में शामिल
आपको बता दें कि इससे पहले हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने सट्टा ऐप को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के आरोप में 25 लोगों पर केस दर्ज किया था. इनमें अभिनेता राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं. मार्च 2024 में हैदराबाद पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 11 लोगों पर ऐसे ही आरोपों में आपराधिक मामला दर्ज किया था. पुलिस ने पाया कि ये ऐप जुआ कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और युवाओं को सट्टेबाजी के लिए उकसा रहे हैं.
ईडी की देशभर में छापेमारी
ईडी ने इस मामले में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच में एक और बेटिंग ऐप ‘Parimatch’ से जुड़े सट्टेबाजी रैकेट का भी खुलासा हुआ. पिछले साल दिसंबर में 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था और दावा किया था कि उनकी मौजूदगी से कंपनी को बेटिंग प्लेटफॉर्म पर अधिक यूजर्स मिलेंगे.
अवैध सट्टेबाजी पर कड़ा रुख
ईडी का कहना है कि सट्टेबाजी ऐप्स युवाओं और बेरोजगारों को झूठा लालच देकर पैसा कमाने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे समाज में आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है. जांच में सामने आया कि ठगे गए पैसों को अवैध खातों में जमा कर कई एजेंट्स के जरिए बांटा गया. सुरेश रैना से ईडी इसी संबंध में पूछताछ करेगी और उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से रौंदा, महज 92 रनों पर
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?