Advertisment

ENG vs AUS: बन डकेट का शतक, हैरी ब्रुक का तूफानी अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुश्किल लक्ष्य

ENG vs AUS 5th ODI: बेन डकेट के शतक और कप्तान हैरी ब्रुक के तूफानी अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने 5 वें वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 309 रन बनाए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ENG vs AUS: Ben Duckett hits century Harry Brook half century England sets target of 310 for australia to win 5th ODI

ENG vs AUS (Image- Social)

Advertisment

ENG vs AUS 5th ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ब्रिस्टल में खेला जा रहा है. सीरीज 2-2 की बराबरी पर है इसलिए ये मैच काफी अहम है. जो जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बेन डकेट के शतक और हैरी ब्रुक के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड बड़े स्कोर से चूक गई. 

डकेट का शतक, ब्रुक का अर्धशतक

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शतक लगाया. डकेट ने 91 गेंद पर 107 रन की पारी खेली. कप्तान हैरी ब्रुक ने भी 52 गेंद पर 72 रन की पारी खेली.ब्रुक ने सिर्फ 39 गेंद में अपना अर्धशतक लगाया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की और बड़े लक्ष्य की नींव रखी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से टीम 309 रन ही बना सकी.

ये बल्लेबाज रहे फ्लॉप 

ब्रुक और डकेट के अलावा सिर्फ फिल साल्ट ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो 45 रन की पारी खेल सके. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. विल जैक्स शून्य, जेमी स्मिथ 6 और लियाम लिविंग्सटन 0 और जैकब बेथल 13 रन बनाकर आउट हुए.  

आदिल रशीद की मदद से 300 पार

इंग्लैड ने 39.4 ओवर में 260 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए थे और ऐसा लगा रहा था कि टीम मुश्किल से 280 तक पहुंच पाएगी. लेकिन 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आदिल रशीद ने 35 गेंद पर 4 चौके की मदद से 36 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 309 रन तक पहुंचाया. टीम 49.2 ओवर में ऑस आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट ट्रेविस हेड ने लिए. हेड वे 6.2 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. जांपा, हार्डी, मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले.
 

ये भी पढ़ें-   और बढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल, इंग्लैंड सीरीज से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

ये भी पढ़ें-   और बढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल, इंग्लैंड सीरीज से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: BCCI ने बैठे बिठाए करा दिया IPL फ्रेंचाइजियों का नुकसान, अनकैप्ड खिलाड़ियों से जुड़ा है मामला

 

cricket news in hindi harry brook Ben Duckett ENG vs AUS
Advertisment
Advertisment
Advertisment