ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच इंग्लैंड हार चुकी है. इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही थी. वनडे सीरीज में इंजरी की वजह से इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोस बटलर नहीं खेल रहे लेकिन एक दिग्ग्ज खिलाड़ी को टीम में जगह न देकर इंग्लैंड ने बड़ी गलती की थी जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है.
इस दिग्गज बल्लेबाज को मौका नहीं
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जब टीम घोषित की तो उसमें दिग्गज बल्लेबाज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शानदार फॉर्म में रहे जो रुट को जगह नहीं दी थी. जो रुट मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. सीरीज इंग्लैंड हो रही है और रुट का वनडे में रिकॉर्ड भी अच्छा है. रुट मध्यक्रम के एक सक्षम बल्लेबाज हैं. पारी को संभालने को साथ साथ वे तेजी से रन भी बना सकते हैं. इसके बावजूद इंग्लैंड द्वारा रुट को नजरअंदाज किया जाना समझ से परे है.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक
जो रुट सिर्फ टेस्ट नहीं बल्कि वनडे में भी इंग्लैंड के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. रुट ने इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा 16 शतक लगाए हैं. इसके बावजूद लंबे समय से रुट को सिर्फ टेस्ट का बल्लेबाज मान कर उन्हें वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है. ये इस बल्लेबाज की प्रतिभा के साथ नाइंसाफी है और इसकी सजा इंग्लैंड टीम को कहीं न कहीं भुगतनी पड़ रही है.
करियर पर नजर
33 साल के जो रुट इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं. 146 टेस्ट में 34 शतक और 64 अर्धशतक लगाते हुए 12402 रन, 171 वनडे में 16 शतक औऱ 39 अर्धशतक लगाते हुए 6522 रन और 32 टी 20 में 5 अर्धशतक लगाते हुए 893 रन बनाए हैं. इसके अलावा टेस्ट में 69, वनडे में 27 और टी 20 में 6 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर सकती है RCB, ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम के कप्तान
ये भी पढ़ें- Adil Rashid: करिश्माई आदिल रशीद का कमाल, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? लिस्ट में 2 स्टार विकेटकीपर भी शामिल