ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज से नियमित कप्तान जोस बटलर के बाहर होने के बाद हैरी ब्रुक को कप्तानी सौंपी गई थी. इस सीरीज में एक ऐसे बल्लेबाज से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी जो पिछले कई महीने से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा था. लेकिन उस खिलाड़ी ने टीम को लगातार निराश किया है और शुरुआती 4 वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहा है.
इस बल्लेबाज ने किया निराशा
जोस बटलर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट से काफी उम्मीदें थी. साल्ट पारी की शुरुआत करते हैं और तेजी रन गति बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आईपीएल और उसके बाद लगातार रन बनाने वाले साल्ट ने इस सीरीज में टीम को निराश किया है और एक भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे हैं.
पिछले 4 मैचों में प्रदर्शन पर नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 4 वनडे मैचों में साल्ट पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. साल्ट ने पहले वनडे में 17, दूसरे वनडे में 12, तीसरे वनडे में शून्य और चौथे वनडे में 22 रन बनाए हैं.
चौथे वनडे में इंग्लैंड का प्रदर्शन
बारिश से प्रभावित इस मैच को 50 ओवर की जगह 39 ओवर का कर दिया गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए. हैरी ब्रुक ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 58 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 87 रनों की पारी खेली. लियाम लिविंग्सटन ने 27 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए जबकि बेन डकेट ने 62 गेंद में 63 रन बनाए. वहीं जेमी स्मिथ ने भी 28 गेंद में 39 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा ने 2, जोस हैजलवुड, मिशेल मार्श, मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा पहली बार पहुंचे हरियाणा, राजाओं की तरह हुआ स्वागत, देखें Video
ये भी पढ़ें- SL vs NZ: श्रीलंकाई कप्तान ही बन गए Kamindu Mendis के लिए विलेन, एक फैसले से तोड़ दिया युवा बल्लेबाज का ये सपना
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन, भारतीय फैंस ने कर दी कुटाई, देखें वायरल Video