Vinesh Phogat disqualified News: पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट अंतिम क्षणों में अधिक वजन की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. विनेश फोगाट के फाइनल से बाहर होने से न सिर्फ उनका सपना टूटा, बल्कि पूरा देश निराश हो गया, क्योंकि भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, जो उनके सेमीफाइनल में जीतने पर और पक्की हो गई थी. मुकाबले से पहले वेट लॉस करने के लिए विनेश फोगाट ने क्या क्या किया. इस बारे में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बताया है.
'2Kg से अधिक था फोगाट का वजन'
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वर्ग की रेसलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. हालांकि, मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक निकला, जिस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. मंगलवार तक विनेश फोगाट का वजन दो किलोग्राम अधिक था. इसके लिए उन्होंने रातभर साइकलिंग करने के साथ स्कीपिंग और जॉगिंग भी की थी. विनेश फोगाट के अयोग्य किए जाने के मामले को लेकर भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बड़ी अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, ‘मंगलवार शाम को सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उसका वजन 2.7 किलोग्राम अधिक पाया गया.’
वजन कम करने के लिए क्या किया?
डॉक्टर पारदीवाला ने आगे कहा, ‘हमारे पास ज्यादा समय नहीं था. हमारे पास 12 घंटे थे. पूरी रात टीम उसका वजन कम करने की कोशिश में लगी रही. उसे स्टीम और सौना में रखा गया, उसे एक्सरसाइज कराने और जो भी चिकित्सकीय रूप से संभव था, वह किया गया. हमने उसके बढ़े हुए वजन को कम करने की पूरी कोशिश की. जब उसे पसीना आना बंद हो गया, तो हमें उसके बाल काटने जैसे कुठ कठोर कदम भी उठाने पड़े.’
ये भी पढ़ें: विनेश के अयोग्य घोषित होने पर दुख में फोगाट परिवार, फूट-फूटकर रोते नजर आए चाचा महावीर, सामने आया भावुक वीडियो
‘कुछ और समय होता तो…’
डॉक्टर पारदीवाला ने बताया कि, ‘अगर हमारे पास कुछ घंटे और होते तो हम 100 ग्राम वजन कम कर सकते थे, लेकिन हमारे पास वह समय नहीं था. वह फिजिकली और मेडकली रूप से बिल्कुल सामान्य है. हमने एहतियात के तौर पर उसका ब्लड टेस्ट कराया है.’
In Picture: IOA President P. T. Usha met with Vinesh Phogat at the Games Village pic.twitter.com/QATun9NM9O
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
बता दें कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से बात भी की है. विनेश फोगाट के अंकल महावीर फोगाट भी काफी निराश हैं, जो गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठे थे.
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat के सपोर्ट में उतरे राहुल गांधी, बोले- ‘अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण, न्याय दिलवाए IOA’