कोरोना वायरस की वजह से इस साल भारत में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Women's World Cup) को स्थगित कर दिया गया है. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप इस साल नवंबर में खेला जाना था, जो अब 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच 2021 में में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की नई तारीखों की घोषणा करने का निर्णय गहन मूल्यांकन के बाद लिया गया है.
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम: निक्की प्रधान
फीफा ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए नई तारीखों का ऐलान किया. फीफा ने प्रेस रिलीज में लिखा, ''फीफा द्वारा आज की घोषणा के बाद, AIFF और LOC फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप भारत 2020 के लिए नई तारीखों की पुष्टि से खुश हैं, जो अब 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. UEFA, CONCACAF, CAF, OFC, and CONMEBOL जैसे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के आयोजन और एक सफल फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करने के लिए भारत में सर्वोत्तम संभव स्थितियों को ध्यान में रखकर नई तारीखों का ऐलान किया गया है.''
ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन, कनाडा में ली आखिरी सांस
प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया, ''अब हम आगे की तैयारियों में ध्यान लगा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एक शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे जो भारत में महिला फुटबॉल को आगे बढ़ने और विकसित बनाने के लिए एक उत्तम प्लेटफॉर्म देगा.''
''सभी मेजबान शहरों ने अभी तक इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए काफी मेहनत की है और हम खुश हैं कि नई तारीखें उन्हें खोए हुए समय के लिए तैयार करने और आगे बढ़ने के लिए गति प्रदान करेंगी. युवा मामले और खेल मंत्रालय सहित सभी हितधारक, सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फैसले का समर्थन करते हैं, विशेष रूप से टीमों और प्रशंसकों का. एलओसी, फीफा के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा और हम एक यादगार और सफल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.''
Source : News Nation Bureau