Argentina vs Iceland, FIFA World Cup 2018: नहीं चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना-आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

आइसलैंड को फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में आज अर्जेंटीना से भिड़ना हैं। दोनों टीमें ग्रुप डी के पहले मैच में लुजिनकी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Argentina vs Iceland, FIFA World Cup 2018: नहीं चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना-आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

FIFA WORLD CUP 2018 Argentina Vs Iceland Live (फोटो- फीफा ट्वीटर)

Advertisment

आइसलैंड को फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में आज अर्जेंटीना से भिड़ना हैं। दोनों टीमें ग्रुप डी के पहले मैच में लुजिनकी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

यह आइसलैंड का पहला विश्व कप है और टीम इसकी सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी।

आइसलैंड के कोच हेमिर हॉलग्रिम्सन हैं जो पेशे से डेनटिस्ट हैं। उनके आने के बाद से टीम में लगातार सुधार किया है।

इस टीम के पास भले ही मेसी जैसा स्टार खिलाड़ी ने हो लेकिन कोच ने इसे एकजुट रहकर मैदान पर खेलना सिखाया है और यही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है।

LIVE अपडेट्सः

नहीं चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना-आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

# आइसलैंड में आखिरी बदलाव, फिनबोगसन बाहर, सिगर्डसन अंदर आए।

#  अर्जेंटीना की टीम में फिर से बदलाव, डी मारिया हुए बाहर, क्रिस्टियन पावोन आए अंदर।

अर्जेंटीना टीम ने बदलाव किया है, लुकास बिगलिया को बाहर किया है और उनकी जगह एवर बानेगा को मैदान पर उतारा है।

# दूसरे हाफ का खेल शुरू

पहले हाफ में अर्जेंटीना टीम को 6 कॉर्नर मिले इसके अलावा आइसलैंड ने 9 फाउल किए वहीं अर्जेंटीना ने ने 3 फाउल किए।

पहले हाफ तक अर्जेंटीना-आइसलैंड का स्कोर 1-1 से बराबर

# अर्जेंटीना को चौथा पेनल्टी कॉर्नर लेकिन गोल दागने में नाकाम रहे। 

आइसलैंड को मिली पहली सफलता, दागा पहला गोल, अल्फ्रेड फिनबोगस ने मौका देखते ही गोल दाग दिया।

अर्जेंटीना ने दागा पहला गोल, बनाई 1-0 से बढ़त, सर्गियो अगुएरो ने दागा अपना विश्व कप का पहला गोल।

अर्जेंटीना का लंबा स्‍पेल, ओटमेंडी ने 30 गज से बार के ऊपर से गेंद को ड्राइव कर दिया।

# 12वें मिनट में अर्जेंटीना को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन कोशिश नाकाम रही।

# दोनों ही टीम डिफेंस से खेल रही है। हालांकि अर्जेंटीना की टीम गोल दागने की कोशिश में लगी हुई है।

# अर्जेंटीना-आइसलैंड के बीच मुकाबला शुरु

टीमें:

आइसलैंड: गोलकीपर - हेंस थोर हैल्डोरसल, रूनार एलेक्स रनारसन, फ्रेडरिक स्क्राम।

डिफेंडर: कारी अनेर्सोन, एरी फ्रीर स्कुलसन, बिरकिर मार सेवरसन, सेर्वीर इंगी इंगसन, होरोउर मैग्नसन, होल्मर ऑर्न आइजॉल्फसन, रागनार सिगर्डसन।

मिडफील्डर : जोहान बर्ग गुडमंडसन, बिरकिर बजरनासन, अन्र्नर इंगवी ट्रस्टसन, एमिल हॉलफ्रेडसन, जिल्फि सिगर्डसन, ओलाफुर इंगी स्कुलसन, रुरिक गिस्लासन, सैमुअल फ्रिजजोन्सन, एरोन गुनारसन।

फारवर्ड : अल्फ्रेड फिनबोगसन, बोजर्न बर्गमान सिगडार्सन, जॉन दादी बोडवर्सन, अल्बर्ट गुडमंडसन।

अर्जेटीना: गोलकीपर : विल्फ्रेडो काबालेरो, फ्रांको अमार्नी, नाहुएल गुजमान

डिफेंडर : गेब्रिएल मासेडरे, जेवियर माशेरानो, निकोल्स ओटामेंडी, फेडरिको फाजियो, मार्कोस रोजो, निकोल्स टागलियाफिको, क्रिस्टियन एंसाल्डी, मार्कोस अकुना

मिडफील्डर: लुकास बिगलिया, एडुआडरे साल्वियो, एवेर बानेगा, एंजेल डी मारिया, एंजो पेरेज, गियोवानी लो सेल्सो, मैक्सीमिलियानो मेजा।

फॉरवर्ड : लियोनेल मेसी, सर्गियो एगुएरो, गोंजालो हिगुएन और पाउलो डेबाला।

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: रोनाल्डो की हैट्रिक पुर्तगाल-स्पेन का मैच ड्रा

Source : News Nation Bureau

fifa-world-cup live-score Football Argentina vs Iceland FIFA World Cup 2018 Live Argentina vs Iceland Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment