फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में आज ब्राजील और मेक्सिको के बीच मुकाबला हो रहा है। प्री-क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको का लक्ष्य ब्राजील के डिफेंस को तोड़कर अपने लिए क्वार्टर फाइनल की राह तलाशना होगा।
फीफा विश्व कप में अब तक मेक्सिको ने केवल दो बार ही क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। वह 1970 और 1986 में अंतिम-8 में प्रवेश कर पाई थी, वहीं ब्राजील 13 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
LIVE अपडेट्सः
# ब्राजील ने मेक्सिको को दी मात, 2-0 से हराया
#BRA get the job done! 💪
Second-half goals from @neymarjr and Roberto Firmino mean that @CBF_Futebol are through to the quarter-finals! #BRAMEX pic.twitter.com/LHBtM2Ajbw
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
# ब्राजील ने दागा दूसरा गोल, बनाई 2-0 की बढ़त
And it looks like #BRA are on their way to the quarter-finals!
Roberto Firmino scores and it is 2-0! #BRAMEX pic.twitter.com/Pav9c1Jm5T
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
# ब्राजील ने टीम में बदलाव किया है, पॉलीनियो की जगह फर्नानडिनियों को मैदान पर उतारा है।
# ब्राजील के नेमार हुए चोटिल, मैदान पर दर्द की वजह से लेटे हैं। उपचार दिया जा रहा है।
# ब्राजील के नेमार ने गोल दागा, और मेक्सिको से 1-0 की बढ़त बनाई।
#BRA #BRA #BRA @neymarjr ⚽️ #BRAMEX 1-0 pic.twitter.com/YdKTGyMAyS
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
# दूसरे हाफ में ब्राजील ने दागा पहला गोल, बनाई 1-0 की बढ़त
#BRA GOAL! @neymarjr's scores his second #WorldCup goal of 2018 to give Brazil the lead!#BRAMEX 1-0 pic.twitter.com/vgHa9Eefzc
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
# दूसरे हाफ का खेल शुरू
# ब्राजील-मेक्सिको के बीच पहला हाफ रहा गोलरहित
For the first time in the knock-out stages of this #WorldCup it is 0-0 at half-time...#BRAMEX pic.twitter.com/kJyDArLJhL
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
# 35 मिनट का खेल हो चुका है लेकिन अभी तक किसी भी टीम ने गोल नहीं कर पाया है।
# मेक्सिको लगातार ब्राजील पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन मेक्सिको अभी अच्छे फॉर्म में दिख रही है।
# मेक्सिको फिर से मिला कॉर्नर, ब्राजील ने किया जबरदस्त डिफेंस।
# मेक्सिको ने शुरूआत में ही अटैक किया, गाडैडो ने लक्ष्य पर शॉट लगाने की कोशिश की, जिसे ब्राजील के गोलकीपर ने एलिसन ने पंच लगाकर गोल को रोक दिया।
# मेक्सिको को पहला कॉर्नर मिला, जिसे ब्राजील ने डिफेंस किया।
# पहले हाफ के लिए ब्राजील-मेक्सिको के बीच मुकाबला शुरू
Here we go! #BRAMEX
Quick match prediction time 👇
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 2, 2018
टीमेंः
मेक्सिको: ओचोआ, अयला, साल्सेडो, मार्क्ज, कार्लोस, हर्नान्डेज, हेरेरा, गार्डैडो, एल्वारेज, लोजोनो, गैलार्डो।
ब्राजीलः बेकर, सिल्वा, मिरांदा, केसेमिरो, लुइस, जीजस, नेमार, क्वांटिन्हो, पॉलिन्हो, विलानी, फेगनर।
और पढ़ेंः Fifa World Cup 2018: स्पेन को 4-3 से हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा रूस
Source : News Nation Bureau