FIFA WORLD CUP 2018: रूस ने सऊदी अरब को किया चारो खानें चित्त, 5-0 से हराया

फुटबाल का महाकुंभ- फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का गुरुवार को यहां के लुज्नियाकी स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ आधिकारिक आगाज हुआ।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
FIFA WORLD CUP 2018: रूस ने सऊदी अरब को किया चारो खानें चित्त, 5-0 से हराया

रूस बनाम सऊदी अरब लाइव अपडे़ट्स (ट्वीटर फोटो)

Advertisment

फुटबाल का महाकुंभ- फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का गुरुवार को यहां के लुज्नियाकी स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ आधिकारिक आगाज हुआ। इस समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैनटिनो उपस्थित थे। साथ ही अरब के राष्ट्राध्यक्ष भी अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे हैं।

सबसे पहले स्पेन के पूर्व कप्तान और गोलकीपर इकर कासिलास और मॉडल नतालिया वोडियानोवा विश्व कप ट्रॉफी को लेकर मैदान पर आए। इसके कुछ देर बाद ब्राजील के पूर्व कप्तान रोनाल्डो ने मैदान पर एक बच्चे के साथ कदम रखा और उद्घाटन समारोह का आगाज किया।

ब्रिटिश गायक रोबी विलियम्स ने 'आय नो' नामक गाना गाकर समारोह की शुरुआत की। उनके बाद रूस की गायिका एइडा गारिफुलिना ने अपनी प्रस्तुति। इसके बाद दोनों गायकों ने मिलकर मैदान पर मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया।

इन दोनों की प्रस्तुति के दौरान 32 जोड़े विश्व कप में हिस्सा ले रहे सभी देशों की पोशक में उनके झंडे के मार्च करते दिखे।

दोनों गायकों की प्रस्तुति खत्म होने के बाद मैच की आधिकारिक गेंद को लेकर मॉडल विक्टोरिया लोपरेया उतरीं। रोनाल्डो ने इसके बाद समारोह के दौरान मौजूद बच्चों से मुलाकात की और फिर इस विश्व कप के शुभंकर जाबिवाका के साथ मिलकर कुछ देर फुटबाल खेली।

LIVE अपडेट्सः

रूस ने सऊदी अरब को दी मात, 5-0 से हराया

# रूस ने दागा तीसरा गोल, बनाई 3-0 की बढ़त, 72वें मिनट में रूस के कुजयेव ने दागा तीसरा गोल।

# रूस की तरफ से तीसरा और आखिरी बदलाव किया है। रूसी टीम में एलेक्जेंडर सामेडोव के स्थान पर डालेर कुजयेव आए हैं

एक मौके पर सऊदी अरब के 18 नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद अल-साहलावी के पास अच्छा अवसर था लेकिन उनके डाइव लगाने के बाद भी वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए। ये गोल करने का सुनहरा मौका था।

# 64वें मिनट के बाद एलेक्जेंडर सामेडोव हुए बाहर

# दूसरे हाफ का खेल शुरू

# पहले 45 मिनट का खेल समाप्त, रूस ने दागे दो गोल।

रूस ने दागा दूसरा गोल, बनाई 2-0 की बढ़त, 43वें मिनट पर डेनिस चेरिशेव ने दागा गोल

35 मिनट का खेल हो चुका है। रूस ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा है।

# 35वें मिनट में रूस के पास दूसरा मौका था गोल करने का लेकिन सऊदी अरब ने रूस की कोशिश नाकाम कर दी और पेनल्टी कॉर्नर भी नहीं मिला।

एलेक्जेंडर गोलोविन के क्रास पर युरी गाजिंस्की का हेडर सीधा गोल में जा घुसा। सऊदी अरब के गोलकीपर अब्दुल्ला अल-मायूफ उसे रोकने में असफल रहे।

15वें मिनट में रूस फिर गोल करने के करीब था, लेकिन गोलकीपर अब्दुल्ला अल-मायूफ ने ऊपर उछल कर गोल को रोक लिया

# रूस ने दागा पहला गोल, 12वें मिनट में युरी गाजिंस्की ने किया गोल

 सऊदी अरब दवाब में डिफेंस बनाए हुए हैं।

# रूस खतरनाक अटैक कर रहा है। दूसरे मिनट में उसने पहला कॉर्नर किक हासिल कर लिया है। सऊदी अरब दवाब में डिफेंस बनाए हुए हैं।

रूस और सऊदी अरब के बीच मुकाबला शुरू

# फीफा के अध्यक्ष गोविनानी इम्फैन्तीनो ने खिलाड़ियो और फुटबॉल फैंस को किया संबोधित

# रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्टेडियम में खिलाड़ियों और फुटबॉल फैंस को कर रहे हैं संबोधित।

# उद्घाटन समारोह समाप्त, थोड़ी देर में रूस और सऊदी अरब के बीच होगा मुकाबला

# रूस और सऊदी अरब के बीच पहले मैच से पहले उद्घाटन समारोह थोड़ी देर में होगा शुरू

रूस टीम:

इगोर एकिन्फीव, मारियो फर्नाडेज, इल्या कुटेपोव, सर्गेई इग्नासेविच, युरी गाजिंस्की, एलन डझागोव, फेडर स्मोलोव, रोमन जोबिनिन, एलेक्जेंडर गोलोविन, युरी झिर्कोव और एलेक्जेंडर सामेडोव।

सऊदी अरब टीम:

अब्दुल्ला अल-खेबारी, ओस्मा हावसावी, ओमर, अल्बुयर्क, सलमान अल-फराज, यहया अल-शेहरी, यासेर अल-शाहरानी, अब्दुल्ला ओतायेफ, तैसीर अल-जासिम, सालेम अल-दवसारी

और पढ़ेंः FIFA World Cup 2018: 11 शहर, 12 स्टेडियम, 32 टीमें, 64 मैच और 1 चैंपियन

Source : News Nation Bureau

FIFA World Cup 2018 Fifa live Match Live score card Live Score Update FIFA Live Match 2018 Between Russia Vs Saudi Arabia Saudi Arabia Vs Russia Russia vs Saudi Arabia Luzhniki Stadium in Moscow World Cup 2018 opener complete fixtures Match Fat
Advertisment
Advertisment
Advertisment