फ्रांस के डिफेंडर राफेल वरान रूस में जारी फीफा विश्व कप में डेनमार्क के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्तर के अपने अंतिम मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे। वरान ने सोमवार को कहा कि यह अपने देश की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना उनके लिए सम्मान की बात है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले 25 वर्षीय वरान फ्रांस की गोलकीपर ह्यूगो लोरिस की जगह टीम की कप्तानी करेंगे। लोरिस मंगलवार को होने वाले मुकाबले में शुरुआती 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं होंगे।
वराने ने एक संवाददाता सम्मेलने में कहा, 'मुझे कप्तान बनाया जाना यह संकेत देता है कि कोच (दिदिएर देसचेम्प्स) को मुझ पर भरोसा है। मैं इस जिम्मेदारी को दूसरी टीमों के साथ पहले भी निभा चुका हूं।'
फ्रांस ग्रुप सी की तालिका में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।
और पढ़ेंः Fifa World Cup 2018: पुर्तगाल ने ईरान से ड्रॉ खेलकर प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
Source : IANS