रूस ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 (1-1) से हराकर रविवार को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहने के बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया जहां मेजबान टीम ने 4-3 से बाजी मारी। पेनाल्टी शूटआउट में रूस के चारों खिलाड़ियों ने गोल दागे जबकि स्पेन के लिए दो खिलाड़ी गोल करने से चूक गए।
लुज्निकी स्टेडियम में खेल गए इस मुकाबले में स्पने ने सर्गेई इग्नाशेविक द्वारा किए गए आत्घाती गोल (12वें मिनट) की बदौलत शुरुआत बढ़त बनाई। हालांकि, स्ट्राइकर अर्टयोम डज्युबा ने 41वें मिनट में पेनाल्टी के माध्यम से गोल दागकर मेजबान टीम को बराबरी दिला दी।
और पढ़ें: Fifa 2018: फ्रांस ने मेसी की टीम अर्जेटीना का हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर
Source : IANS