FIFA World Cup Qatar: तीसरी बार चैंपियन बनेगा अर्जेंटीना! लियोनेल मेसी ने कह दी बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘जहां तक दबाव की बात है हमें खुद को उस हर चीज से दूर रहना होगा जो लोग महसूस कर रहे हैं. हालांकि हमें काफी उम्मीद है,

author-image
Roshni Singh
New Update
messi

Lionel Messi( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

FIFA World Cup Qatar: फीफा वर्ल्ड कप का 20 नवंबर से आगाज हो रहा है. इस साल यह कतर की मेजबानी में खेला जाएगा. अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का मानना है कि इस वक्त की टीम और साल 2014 के फीफा वर्ल्ड में पहुंचने वाली टीम में लगभग समानता है. अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगा. अर्जेंटीना अपना पहला मुकाबला 22 नवंबर को सऊदी अरब से से होगा. यह टूर्नामेंट मैसी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. 

मैसी ने अर्जेंटीना के अखबार ओले से कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा टीम और 2014 विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम में काफी समानता नजर आती है. यह एक ऐसी टीम है जो उसी गंभीरता और ढृढ़ता के साथ खेलती है और यह बात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. हम जानते हैं कि हम ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे, लेकिन हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम चैंपियन बनेंगे जैसा अर्जेंटीना के फैंस सोचते हैं.’

यह भी पढ़ें: इंडिया की हार में कोच द्रविड़ भी हैं जिम्मेदार, ऐसा किया होता तो नहीं होती शर्मनाक हार

उन्होंने कहा, ‘जहां तक दबाव की बात है हमें खुद को उस हर चीज से दूर रहना होगा जो लोग महसूस कर रहे हैं. हालांकि हमें काफी उम्मीद है, लेकिन हम जानते हैं कि यह वर्ल्ड कप है. यह बहुत मुश्किल है और इसमें हर चीज महत्वपूर्ण है.’

बता दें कि अर्जेंटीना की टीम अपने पिछले 35 मैचों से लगातार जीतती आ रही है. अर्जेंटीना की टीम और दो इंटरनेशनल मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर लेती है तो सबसे ज्यादा समय तक लगातार जीतने वाली इटली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. इटली ने लगातार 37 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत हासिल की है. 

यह भी पढ़ें: Jos Butller: शैम्पेन जश्न से पहले जोस बटलर ने राशिद-मोईन को किया साइड, जानें वजह

Source : Sports Desk

lionel messi FIFA World Cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप fifa world cup qatar Argentina Team Lionel Messi Argentina Qatar Fifa World Cup Lionel Messi News Lionel Messi latest news लियोनल मैसी अर्जेंटीना टीम कतर फीफा वर्ल्ड कप
Advertisment
Advertisment
Advertisment