FIFA World Cup 2022 Tickets: फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. दुनिया का फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 20 नंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बार फीफा वर्ल्ड कप कतर (Qatar) में आयोजित होगा. पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
फीफा की वेबसाइट पर मुकाबले के टिकट उपलब्ध हैं. वही ग्रुप स्टेज के टिकट अभी भी ऑनलाइन उपलब्ध है. ऑफलाइन टिकट भी पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे. इस टूर्नामेंट की टिकट फीफा के वेबसाइट के अलावा अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. ऐसे में इसकी कीमत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग भी हो सकती है. इसके अलावा कतर ने अपने देशवासियों और विदेशी फैंस के लिए अलग-अलग टिकट विंडो रखा है. फीफा की वेबसाइट के मुताबिक ग्रुप स्टेज के मैचों के ज्यादातर टिकट फैंस ने खरीद लिए हैं. अब टिकटों की संख्या बहुत कम बची है.
फीफा वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक की टिकट की कीमत अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है. इसके अलावा स्टेडियम और वहीं की बैठने वाली सीटों की जगह के हिसाब से कीमत तय किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इन सभी टिकटों की कीमत में इजाफा भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: 'बॉलर जाए तो कहां जाए', सूर्या के बल्लेबाजी के कायल हुए पाकिस्तानी दिग्गज
ग्रुप स्टेज और फाइनल मैच की टिकट की कीमत (भारतीय रुपये में)
ग्रुप स्टेज मैच के टिकट की लगभग कीमत: 53 हजार से 4.79 हजार रुपये तक
प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट की कीमत: 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये तक
क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट की कीमत: 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये तक
सेमीफाइनल मैच के टिकट की कीमत: 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये तक
फाइनल मैच के टिकट की कीमत: 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये तक
भारत में कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारतीय फुटबॉल फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर फीफा के सभी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी इसका लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा. यह मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30, शाम 6:30, रात 8 बजे, रात 9:30 बजे, रात 12:30 बजे से शुरू होंगे.
Source : Sports Desk