/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/20/fifa-wc-2022-66.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
नीदरलैंड के कोच लुइस वान गाल ने सोमवार को होने वाले 2022 विश्व कप मैच में अपनी टीम के डेब्यू से पहले कहा कि उनकी टीम उस खिताब को जीत सकती है, जिससे वे हमेशा दूर रहे हैं. डच 1974 में जर्मनी और 1978 में अर्जेंटीना से फाइनल में हार गए थे. वैन गाल ने ब्राजील में 2014 विश्व कप में नादरलैंड को तीसरे स्थान पर पहुंचाया, जिसमें अर्जेन रोबेन, रॉबिन वैन पर्सी और वेस्ली स्नेजिडर जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
नीदरलैंड टीम का नेतृत्व लिवरपूल के कप्तान वर्जिल वैन डिज्क कर रहे हैं और इसमें एफसी बार्सिलोना के फ्रेंकी डी जोंग और बायर्न म्यूनिख के मैथिज्स डी लिग्ट भी शामिल हैं. गाल ने बताया, वैन डिज्क अच्छे कप्तान हैं और टीम अपने प्रदर्शन को दिखाने के लिए उत्सुक है. 2014 का समूह इसे करना चाहता था, लेकिन इस समूह की औसत गुणवत्ता अधिक है. खिताब जीतना सिर्फ गुणवत्ता पर निर्भर करता है. मैं अपने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वे फुटबॉल पर ध्यान दें और सेनेगल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS