FIFA World Cup History: फुटबॉल के सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. इस बार फीफा वर्ल्ड कप कतर (Qatar) की मेजबानी में खेला जाएगा. इस साल फीफा में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फुटबॉल के फैंस फीफा वर्ल्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह पहला ऐसा मौका है जब फीफा का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा है.
कब कौन-सी टीम जीती है फीफा वर्ल्ड कप?
1930 - फीफा वर्ल्ड की शुरुआत 1930 में हुई थी. इसकी मेजबानी उरुग्वे (Uruguay) ने की थी. उरुग्वे ने फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था.
1934 - फीफा वर्ल्ड इटली के मेजबानी में खेला गया और इटली (Italy) ने इसे जीता.
1938 - फांस (France) की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप खेला गया. इटली ने दूसरी बार खिताब जीता. इसके बाद दूसरे विश्व युद्ध से पहले इसे 12 साल के लिए रोक दिया गया.
1950 - 12 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप ब्राजील (Brazil) के मेजबानी में खेला गया. उरुग्वे ने फाइनल में ब्राजील को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
1954 - फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन स्विट्जरलैंड के मेजबानी में खेला गया. पश्चिम जर्मनी ने इसे जीता.
1958 - ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. पेले ने 6 गोल किए थे.
1962 - ब्राजील इटली के बाद दूसरी बार टीम बनी जो दो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है.
1966 - इंग्लैंड (England) ने फीफा वर्ल्ड कप जीता.
1970 - ब्राजील ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. पेले फीफा के इतिहास में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी बने थे.
1974 - पश्चिम जर्मनी (West Germany) ने दूसरी बार फीफा की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
1978 - अर्जेंटीना (Argentina) ने अपने घर में नीदरलैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता.
1982 - इटली ने तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था.
1986 - अर्जेंटीना ने दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
1990 - पश्चिमी जर्मनी ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.
1994 - ब्राजील ने संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में फीफा का चौथा खिताब जीता था.
1998 - फ्रांस अपने घर में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
2002 - ब्राजील ने फाइनल में जर्मनी को हराकर पांचवीं बार फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.
2006 - इटली ने फीफा वर्ल्ड कप पर चौथे बार कब्जा किया.
2010 - साउथ अफ्रीका की मेजबानी में स्पेन (Spain) ने पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीता था.
2014 - जर्मनी ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था.
2018 - फ्रांस ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से फुटबॉल के महाकुंभ का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल
Source : Sports Desk