IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई टीमें अपना कोच बदलेंगी. इन टीमों में एक नाम पंजाब किंग्स का भी है. रिपोर्टों के मुताबिक पंजाब किंग्स ने अगले सीजन से पहले हेड कोच ट्रेवर बेलिस से अलग होने का फैसला कर लिया है. पंजाब अगले सीजन से पहले किसी भारतीय को अपना हेड कोच बनाना चाहती है. हालिया रिपोर्टों में खुलासा हुआ है कि टीम ने अपने अगले कोच का नाम लगभग तय कर लिया है और इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है.
ये दिग्गज बन सकता है अगला कोच
रिपोर्टों के मुताबिक पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को अपना हेड कोच बना सकती है. भारत के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके वसीम जाफर पूर्व में भी टीम के साथ जुड़े रहे हैं. वे 2019 से 2021 तक टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे वहीं 2023 में वे बैंटिंग सलाहकार के रुप में टीम से जुड़े थे. इस बार टीम उन्हें हेड कोच का पद देते हुए टीम की पूरी कमान सौंप सकती है. पंजाब किंग्स का लीग में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है इसलिए जाफर पर टीम से अच्छा प्रदर्शन निकलवाने की चुनौती होगी.
कोचिंग का लंबा अनुभव
वसीम जाफर को भारतीय टीम के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन वे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. संन्यास के बाद 46 वर्षीय जाफर लंबे समय से कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं. पंजाब किंग्स की कोचिंग के अलावा वे बांग्लादेश अंडर 19 टीम के बैटिंग कोच और उत्तराखंड और ओड़िशा क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 2025 में एलएसजी की इस टीम के लिए खेलेंगे विलियमसन और वोक्स, IPL 2024 में नहीं मिला था मौका