India vs Germany Hockey Match Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. जर्मनी की टीम ने भारत को 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. अब भारत ब्रॉन्ज मेडल की मैच में उतरेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत किया था और पहले ही क्वार्टर में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर दूसरे क्वार्टर में दो गोल दाग के जर्मनी ने पूरा खेल पलट दिया.
भारत ने पहले क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल दागा और 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के लिए यह गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया, लेकिन इसके बाद दूसरे क्वार्टर में जर्मनी की टीम भारतीय टीम पर पूरी तरह हावी रही. जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में 2 गोल करने के साथ ही 2-1 की बढ़त ले ली. जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी कुछ मिनट में दूसरा गोल दागा. जर्मनी ने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल किया. इसके बाद वीडियो रेफरेल ने पेनल्टी कॉर्नर पर जर्मनी के लिए दूसरा गोल दागा.
इसके बाद तीसरे क्वॉटर में तीसरे क्वॉटर में भारत को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन इसके बाद 11वां पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने भारत के लिए दूसरा गोल किया, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लय में नजर नहीं आए जिसका फायदा जर्मनी ने उठाया और चौथे क्वॉटर में गोल दाग कर 3-2 की बढ़त बना ली. भारत ने आखिरी तक कोई गोल करने में कामयाब नहीं हुआ और जर्मनी 3-2 से यह मैच जीत गया.