Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर (Snehal Kauthankar) और कश्यप बाकले (Kashyap Bakle) ने तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. कश्यप बाकले 300 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. जबकि स्नेहल कौथंकर ने 314 रन नाबाद रहे. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 606 रनों की साझेदारी हुई. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है.
स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले का तिहरा शतक
गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान गाडेकर और सुयश प्रभुदेसाई जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने मोर्चा संभाल लिया. इन बल्लेबाजों ने अरूणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर 39 चौके और 2 छक्के की मदद से 300 रन बनाए. जबकि स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों पर 45 चौके और 4 छक्के की मदद से 314 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गोवा ने अपनी पहली पारी 2 विकेट पर 727 रनों पर घोषित कर दी.
गोवा ने अरूणाचल प्रदेश को पारी और 551 रन से हराया
गोवा के पहली पारी में 727 रनों के जवाब में अरूणाचल प्रदेश की पहली पारी महज 84 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर गोवा ने विशाल बढ़त हासिल की. इसके बाद गोवा ने अरूणाचल प्रदेश को फॉलोअन खेलने के लिए बुलाया. जिसके बाद अरूणाचल प्रदेश की दूसरी पारी महज 92 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह गोवा ने इस मैच को पारी और 551 रनों से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं ये कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, खत्म हो जाएगी ये परेशानी