Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक की आज से शुरुआत हो रही है. खेलों के इस महाकुंभ के लिए गुगल ने एक खास डूडल तैयार किया है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी. पेरिस ओलंपिक पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. इसमें दुनिभार के 10 हजार से ज्यादा एथलीट भाग ले रहे हैं. वहीं भारत के 117 एथलीट भी इसमें हिस्सा लेंगे. इसके जश्न के लिए गुगल ने एक खास डूडल शेयर किया है.
गूगल ने बनाया डूडल
पेरिस ओलंपिक को गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है और इस मौके पर एक डूडल बनाया है. जिसमें एक एनिमेटेड ग्राफिक्स से कुछ पक्षी को पानी में तैरते हुए दिखाया गया है. Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी. इस बार ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं किया जाएगा बल्कि शहर के बीचों-बीच सीन नदी के किनारे आयोजित किया जाएगा. ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में नहीं होगा
कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी फ्रांस के समयानुयर शाम 7:30 बजे से शुरू होना है. वहीं भारत में ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगी. यह ओपनिंग सेरेमनी करीब 3 से साढ़े तीन घंटे तक चल सकती है. भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क और लाइव जियो सिनेमा एप पर फ्री में स्ट्रीमिंग को देख सकेंगे.
कुछ इस अंदाज में होगा एथलीटों का परेड
ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में एथलीट अपने देश के झंडे के साथ परेड में हिस्सा लेते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी ये परंपरा निभाई जाएगी, लेकिन इस बार एक नए रूप में, एथलीटों की परेड पेरिस के सीन नदी पर आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक देश के लिए अलग-अलग नावें होंगी. 90 से अधिक नावों पर सवार होकर एथलीट पेरिस के बीचों बीच गुजरेंगे. परेड सीन नदी (Seine River) पर 6 किलोमीटर तक चलेगी. इन नावों में कैमरे लगे होंगे, ताकि टेलीविजन और ऑनलाइन दर्शकों एथलीटों को करीब से देख सकें.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 'हम अच्छे लोग हैं...', पाकिस्तान आने के लिए शोएब मलिक ने टीम इंडिया से की अपील