Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अगले सीजन की तैयारियां भी शुरु हो चुकी है. इसी बीच घरेलू क्रिकेट की टी 20 फॉर्मेट में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के बड़े क्रिकेटर्स धूम मचा रहे हैं. जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं. अब हार्दिक पांड्या ने ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 29 रन ठोक दिए हैं. हार्दिक पांड्या ने एक धुआंधार पारी खेलते हुए असंभव जीत अपनी टीम को दिला दी है.
हार्दिक ने जड़े एक ओवर में 29 रन
हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद कोई घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में वे बड़ौदा की तरफ से खेल रहे हैं. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक ने धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बड़ौदा को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 66 रन बनाने थे, वहीं 17वें ओवर में हार्दिक ने कुल 4 छक्के लगाकर 29 रन बटोर लिए. हार्दिक ने इस मैच में 30 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
हार्दिक पांड्या ने 4 चौके तो गुरजपनीत के 17वे ओवर में जड़े थे. उन्होंने इस ओवर की पहली 3 गेंद पर छक्के की हैट्रिक लगाई. चौथे प्रयास में गुरजपनीत नो-बॉल कर बैठे, वहीं चौथी ऑफिशियल गेंद पर हार्दिक ने फिर से छक्का लगा दिया. पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर हार्दिक ने इस ओवर में कुल 29 रन बटोरे. वहीं नो बॉल समेत ओवर में 30 रन आए. बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
HARDIK PANDYA SMASHED 29 RUNS IN A SINGLE OVER IN SYED MUSHTAQ ALI. 🥶 pic.twitter.com/XLmJ8AoZTa
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
ATIT SHETH SMASHED BOUNDARY WHEN BARODA NEEDED 4 RUNS IN THE FINAL BALL 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
- What a match in SMAT, Hardik Pandya is just bosing the tournament. pic.twitter.com/4gdMll5QBh
HARDIK PANDYA IN SYED MUSHTAQ ALI 2024:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
- 74*(35) vs Gujarat.
- 41*(21) vs Uttrakhand.
- 69(30) vs Tamil Nadu.
Great news for Team India in Champions Trophy 👊 pic.twitter.com/BsXwlg5QqD
ऐसा रहा मुकाबला
इस मैच में तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बड़ौदा का स्कोर 16वें ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन हो गया था, लेकिन हार्दिक और भानु पनिया ने टीम को संभाला और जीत सुनिश्चित की. बड़ौदा ने 7 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भानु पनिया 20 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली.
मुंबई इंडिंयस के लिए राहत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को रिटेन किया था. जसप्रीत जहां ऑस्ट्रेलिया में कहर ढा रहे हैं. वहीं तिलक वर्मा ने टी 20 में लगातार 3 शतक लगा दिया है. अब हार्दिक पांड्या का ये शानदार फॉर्म साबित कर दिया है कि पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस इस बार बड़ा खतरा बनने वाली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 खूंखार विदेशी खिलाड़ी तीनों तबाही, अगले सीजन आरसीबी उठाएगी अपनी पहली ट्रॉफी!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फेयरवेल पोस्ट में LSG के मालिक संजीव गोयनका से नाराज दिखे केएल राहुल, लिखी ये बातें