Harry Brook: इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में इतने रन बना दिए हैं कि एक ही झटके में विराट कोहली, एमएस धोनी और बाबर आजम का रिकॉर्ड टूट गया है. इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए ब्रुक बतौर कप्तान पहले नंबर पर चले गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान के रुप में हैरी ब्रुक नंबर वन हो गए हैं. 5 मैचों की सीरीज में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए ब्रुक ने कुल 312 रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी, के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
इन दिग्गजों के कितने रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रुक बतौर कप्तान पहले स्थान पर चले गए हैं. दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 2019 में बतौर कप्तान 310 रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर एमएस धोनी हैं. 2009 में धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 285 रन बनाए थे. 2015 में इयोन मार्गन ने 278 रन बनाए थे. 2022 में बाबर आजम ने 276 रन बनाए थे.
बतौर कप्तान पहली सीरीज
हैरी ब्रुक का वनडे करियर लंबा नहीं रहा है. बतौर कप्तान उनकी ये पहली सीरीज है और पहली ही सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ 2-0 से पिछड़ चुके इंग्लैंड की वापसी कराई बल्कि रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले वनडे में ब्रुक ने 39, दूसरे वनडे में 1, तीसरे वनडे में 110, चौथे वनडे में 87 और 5 वें वनडे में 72 रन की पारी खेली. बता दें कि इस सीरीज से ठीक पहले जोस बटलर इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद ब्रुक को कप्तानी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Travis Head: ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी में किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ 5 वें वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए
ये भी पढ़ें- और बढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल, इंग्लैंड सीरीज से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
ये भी पढ़ें- SL vs NZ: न्यूजीलैंड को हराते ही श्रीलंकाई दिग्गज की लगी लॉटरी, बोर्ड हुआ मेहरबान, कर दिया बड़ा ऐलान