Jos Buttler: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान जोस बटलर इंजरी की वजह से टी 20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. बटलर की अनुपस्थिति में टी 20 में फिल साल्ट ने कप्तानी की थी लेकिन वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने दूसरा कप्तान चुना है.
वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को दी गई कप्तानी
इंग्लैंड ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंजर्ड जोस बटलर की जगह युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को कप्तान बनाया है. ब्रुक का वनडे करियर बेहद छोटा है. उन्होंने सिर्फ 15 वनडे खेले हैं जिसमें 3 अर्धशतक लगाते हुए 407 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 80 है. इसके अलावा टी 20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑलराउंडर लियाम लिवंग्सटन को भी मौका दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जोश हुल भी इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
ईसीबी ने दिया संकेत
जोस बटलर 34 साल के हो चुके हैं. इसलिए इंग्लैंड को उनके जैसे बल्लेबाज के साथ साथ एक ऐसे खिलाड़ी की भी तलाश है जो भविष्य में इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर सके. इसी वजह से ईसीबी युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है. 25 साल के ब्रुक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी देकर ईसीबी ने संकेत दिया है कि भविष्य में उन्हें बटलर की जगह पूर्ण रुप से इंग्लैंड की कप्तानी दी जा सकती है. बता दें कि ब्रुक तीनों फॉर्मेट खेलते हैं.
करियर पर नजर
2022 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले ब्रुक ने 18 टेस्ट में 5 शतक की मदद से 1558, 15 वनडे में 3 अर्धशतक लगाते हुए 407 और 39 टी 20 में 3 अर्धशतक लगाते हुए 707 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के साथ हुआ था ये भयंकर हादसा, नहीं तो गोल्ड तय था
ये भी पढ़ें- Video: एमएस धोनी के ये शॉट देख हो जाएंगे हैरान, 360 डिग्री बल्लेबाजों के लिए भी खेलना मुश्किल
ये भी पढ़ें- Duleep Trophy: टेस्ट में टी 20 खेलने लगा ये खिलाड़ी, गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास