Vinesh Phogat : भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट शुक्रवार को हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हूडा से मिलने उनके निवास पर पहुंचीं. जैसे ही इस मीटिंग की तस्वीर सामने आईं, वैसे ही अटकलें शुरू हो गईं कि विनेश बहुत जल्द राजनीति में हाथ आजमाने वाले हैं. बता दें कि 1 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अब भूपिंदर हूडा ने खुद विनेश के राजनीति में आने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान भूपिंदर हूडा से सवाल पूछा गया कि क्या विनेश कांग्रेस में शामिल होंगी? इस पर जवाब देते हुए भूपिंदर हूडा ने कहा, "यह एक काल्पनिक सवाल है. एथलीट किसी एक पार्टी के नहीं होते बल्कि पूरे देश का गर्व होते हैं. यदि कोई पार्टी ज्वाइन करता है, आपको बता दिया जाएगा. जो भी पार्टी में आना चाहेगा, हम उसका स्वागत करेंगे लेकिन यह एक काल्पनिक सवाल है."
भूपिंदर हूडा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना या नहीं करना ये उनपर निर्भर करता है. आज उन्हें अन्याय का सामना करना पड़ा है. उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वो हकदार हैं. कांग्रेस की ओर से पहले भी मांग उठ चुकी है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा सीट मिलनी चाहिए.
सचिन तेंदुलकर जैसा सम्मान मिलना चाहिए
भूपिंदर हूडा ने आगे कहा विनेश फोगाट को भी सचिन तेंदुलकर जैसा सम्मानित किया जाए. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सीट देकर सम्मानित किया गया था वैसे ही विनेश को भी राज्यसभा भेजना चाहिए. उनके साथ अन्याय हुआ है और वो न्याय मिलने की पूरी हकदार हैं."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MI रिलीज करती है तो ऑक्शन में सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित शर्मा, ये 2 टीमें 50 करोड़ खर्च करने को तैयार!
यह भी पढ़ें: Shakib Al Hasan: बांग्लादेश हिंसा में शाकिब अल हसन का भी हाथ? ऑलराउंडर पर हत्या का केस दर्ज