WTC Final में कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जगह? यहां समझिए पूरा समीकरण

WTC Final: भारत इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है. हालांकि WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आगे अभी 10 टेस्ट मैच खेलने हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Team India in WTC

WTC Final में कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जगह? (Social Media)

Advertisment

World Test Championship Final Indian Team: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश का मनोबल सातवें आसमान पर होगा.

भारतीय टीम को खेलने हैं कुल 10 टेस्ट मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में 68.52 पीसीटी के साथ भारत इस वक्त टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया को आने वाले समय में 10 टेस्ट मुकाबले बांग्लादेश खेलने हैं. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में सफल रहती है, तो उसका पीसीटी 74.24 हो जाएगा, लेकिन ये फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा, क्योंकि उसके 8 मैच बाकी होंगे.

6 टेस्ट मैचों में जीत है जरूरी

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में आगे खेले जाने वाले 10 में से 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. अगर भारतीय टीम 6 टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसका पीसीटी 64.03 हो जाएगा जो WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी होगा. हालांकि इसके अलावा भारत को दूसरी टीमों के रिलज्ट पर भी ध्यान रखना होगा.

भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच जीतना होगा. उसके बाद टीम इंडिया का WTC फाइनल का खेलना तय हो जाएगा. इसमें भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. घर पर टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल करेगी. 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल में भारत खेला है. हालांकि दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. पहले फाइनल में न्यूजीलैंड और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. अब भारत का तीसरा बार फाइनल खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: रोहित-कोहली के लिए खतरा बन सकता है बांग्लादेश का ये तेज गेंदबाज, 150 की स्पीड से करता है बॉलिंग

यह भी पढ़ें:  NZ vs AFG: प्लेयर्स के खाने में इस्तेमाल हो रहा है वॉशरूम का पानी, ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम की हरकत से क्रिकेट जगत शर्मसार

IND vs BAN world test championship ICC World Test Championship 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment