टी 20 लीग की संख्या लगातार बढ़ रही है. तमाम देशों के क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी 20 लीग शुरु किए जाने की वजह से दुनियाभर के खिलाड़ी सालों पर लीग क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं. इसका प्रभाव अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ा है. त्रिकोणिय सीरीज लगभग बंद हो चुकी है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट की संख्या में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा प्रभावित टेस्ट क्रिकेट हो रहा है. अब वे ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं जिन्हें टी 20 में मौका नहीं मिल रहा है. इसी बीच एक दिग्गज ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को उपयुक्त नहीं बताया है.
मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकता
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और दुनियाभर की टी 20 लीग का बड़ा और अहम चेहरा आंद्रे रसेल ने हाल ही में इंग्लैंड की एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. रसेल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं रेड बॉल क्रिकेट के लिए बना हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट वाली प्रवृति ही नहीं है इसलिए मैं खुद को इस फॉर्मेट से अलग रखता हूं. 36 साल के रसेल ने 2010 में टेस्ट में डेब्यू किया था और पिछले 14 साल में सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेल सके हैं.
टी 20 क्रिकेट खेलता रहूंगा
टी 20 विश्व कप 2024 के लिए रसेल ने लंबे समय बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी की थी.वे आगे भी टी 20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेलते रहेंगे. बता दें कि फिलहाल द हंड्रेड लीग के लिए इंग्लैंड में मौजूद रसेल दुनिया की सभी बड़ी टी 20 लीग में खेलते हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और स्विंग गेंदबाजी के बल पर काफी सफल रहे हैं. केकेआर को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: भारतीय टीम में वापसी पर मोहम्मद शमी के बयान ने बढ़ाई फैंस की चिंता