Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक और देश को दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों एमएस धोनी, विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक बड़ा अहम बयान दिया है. युवराज का ये बयान क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
रोहित, विराट, धोनी में कौन?
हाल में एक इंटरव्यू में युवराज सिंह से पूछा गया कि आपको अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगे. इसके जवाब में युवराज ने बड़ा ही रोचक और स्पष्ट जवाब दिया है. युवी ने कहा कि अगर टी 20 फॉर्मेट के लिए चयन करना हो तो फिर मैं रोहित का चयन करुंगा. वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी बैटिंग से मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ने में सक्षम है.
Question: Pick one player between Kohli, Rohit & Dhoni?
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2024
Yuvraj Singh said "As a player I would go for Rohit Sharma if it's T20 cricket. He is an outstanding Captain & someone who can change the game with his batting for sure - he will be my first choice". [Club Prairie Fire YT] pic.twitter.com/roAyI74zek
विश्व कप मे दिखा था रौद्र रुप
रोहित शर्मा ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तो कप्तानी के साथ साथ उनकी बल्लेबाजी में भी बड़ा बदलाव दिखा है. रोहित पारी की शुरुआत करने आते हैं और शुरुआती 5 से 6 ओवर में ही अपनी धुआंधार पारी से टीम पर से सारा दबाव हटा देते हैं. इसे बाद के बल्लेबाज भी क्रीज पर आकर आसानी से बल्लेबाजी करते हैं.
वनडे विश्व कप में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के बाद टी 20 विश्व कप में भी अपना रौद्र रुप दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 का आखिरी मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस शायद ही भूलेंगे. रोहित ने 41 गेंद में 92 रन की पारी खेल मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. इसी प्रभाव की वजह से रोहित का चयन युवराज ने किया है.
करियर पर नजर
धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि टी 20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टी 20 को अलविदा कह दिया था. बात अगर रोहित के टी 20 करियर की करें तो 159 टी 20 मैचों में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4231 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 121 है. रोहित का स्ट्राइक रेट भी 140 से उपर का रहा है.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपर हैं, पूर्व दिग्गज का 'थाला' के लिए बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने हमारी नींद हराम कर दी थी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों का बयान