विराट कोहली, रोहित शर्मा या एमएस धोनी किसे चुनेंगे आप? युवराज सिंह ने बताया अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम

Yuvraj Singh: युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी रहे हैं और भारत को 2 बार विश्व चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने धोनी, विराट और रोहित को लेकर एक बयान दिया है जो चर्चा में है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
I will choose Rohit Sharma not Virat Kohli or MS Dhoni for T20 says Yuvraj Singh

Yuvraj Singh (Image- Social Media)

Advertisment

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक और देश को दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों एमएस धोनी, विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक बड़ा अहम बयान दिया है. युवराज का ये बयान क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

रोहित, विराट, धोनी में कौन?

हाल में एक इंटरव्यू में युवराज सिंह से पूछा गया कि आपको अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगे. इसके जवाब में युवराज ने बड़ा ही रोचक और स्पष्ट जवाब दिया है. युवी ने कहा कि अगर टी 20 फॉर्मेट के लिए चयन करना हो तो फिर मैं रोहित का चयन करुंगा. वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी बैटिंग से मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ने में सक्षम है. 

विश्व कप मे दिखा था रौद्र रुप

रोहित शर्मा ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तो कप्तानी के साथ साथ उनकी बल्लेबाजी में भी बड़ा बदलाव दिखा है. रोहित पारी की शुरुआत करने आते हैं और शुरुआती 5 से 6 ओवर में ही अपनी धुआंधार पारी से टीम पर से सारा दबाव हटा देते हैं. इसे बाद के बल्लेबाज भी क्रीज पर आकर आसानी से बल्लेबाजी करते हैं.

वनडे विश्व कप में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के बाद टी 20 विश्व कप में भी अपना रौद्र रुप दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 का आखिरी मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस शायद ही भूलेंगे. रोहित ने 41 गेंद में 92 रन की पारी खेल मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. इसी प्रभाव की वजह से रोहित का चयन युवराज ने किया है.

करियर पर नजर

धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि टी 20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टी 20 को अलविदा कह दिया था. बात अगर रोहित के टी 20 करियर की करें तो 159 टी 20 मैचों में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4231 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 121 है. रोहित का स्ट्राइक रेट भी 140 से उपर का रहा है.      

ये भी पढ़ें-   MS Dhoni: एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपर हैं, पूर्व दिग्गज का 'थाला' के लिए बड़ा बयान

ये भी पढ़ें-   Rishabh Pant: 26 साल के ऋषभ पंत हैं अरबपति, करोड़ों का घर और मंहगी कारों का है कलेक्शन, जानें कहां-कहां से होती है कमाई

ये भी पढ़ें-   Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने हमारी नींद हराम कर दी थी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों का बयान

Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma MS Dhoni t20 Yuvraj Singh yuvraj singh news
Advertisment
Advertisment
Advertisment