Advertisment

हद हो गई इंग्लैंड! पहली बार नहीं, वर्ल्ड कप में 6वीं बार हुई उलटफेर की शिकार

ENG vs AFG : डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हराकर अफगानिस्तान ने कमाल कर दिया. ये 6वां मौका है, जब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम उलटफेर का शिकार हुई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs AFG

ENG vs AFG( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ENG vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 285 रनों का लक्ष्य तय किया था. मगर, इंग्लैंड की टीम 215 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान के हाथों 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस उलटफेर ने क्रिकेट गलियारों में तहलका मचा दिया. लेकिन, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, बल्कि इससे पहले भी 5 बार इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसे ही उलटफेर का शिकार हुई है... आइए आपको उन मैचों के बारे में बताते हैं...

1- 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पहली बार उलटफेर का शिकार हुई थी, जब नीदरलैंड ने इंग्लिश टीम को हराया. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 162/5 रन बनाए थे, जवाब में 4 विकेट के नुकसान पर नीदरलैंड ने टारगेट हासिल कर लिया था.

2- 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को धूल चटा दी थी. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 327 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन, आयरलैंड ने 49.1 ओवर में टीम ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया और इंग्लैंड दूसरी बार उलटफेर का शिकार हुई.

3- 2014 में नीदरलैंड्स की टीम ने टी20 विश्व कप में एक बार फिर से इंग्लैंड को हराकर सभी को चौका दिया. उस मैच में आयरलैंड ने 134 रन का टारगेट सेट किया, लेकिन इंग्लैंड 88 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी.

4- 2015 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों इंग्लैंड चौथी बार उलटफेर का शिकार हुई थी.बांग्लादेश के दिए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाई और 48वें ओवर में 260 पर ऑलआउट हो गई थी.

5- ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 विश्व कप में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाई थी. आयरलैंड ने 158 रनों का टारगेट सेट किया था. मगर, बारिश के चलते DLS मैथड एक्शन में आया और इंग्लैंड को 111 रन का टारगेट मिला. मगर, टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई और आयरलैंड के हाथों इंग्लैंड उलटफेर का शिकार हुई.

Source : Sports Desk

World Cup 2023 eng vs afg result Afghanistan created history Afghanistan beat england eng vs afg scorecard इंग्लैंड आज तक कितनी बार उलटफेर का शिकार हुई कितनी बार वर्ल्ड कप में ऐसे हारी इंग्लैंड
Advertisment
Advertisment
Advertisment