Advertisment

रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, World Cup में लगातार 5 मैचों में 5 अर्द्धशतक

इंग्लैंड में विराट कोहली ने 11 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. लेकिन वह सिर्फ एक ही बार 50 के आंकड़ें को सौ में बदलने में कामयाब रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, World Cup में लगातार 5 मैचों में 5 अर्द्धशतक

विराट कोहली (फाइल फोटो)

Advertisment

वर्ल्‍ड कप में भले ही इंगलैंड से अपना मुकाबला हार गया, लेकिन विराट कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. इंगलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने वर्ल्‍ड कप में लगातार 5 अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड 2015 के विश्‍व कप में स्‍टीवन स्‍मिथ ने बनाया था. उन्‍होंने भी लगातार 5 मैचों में 5 अर्द्धशतक बनाए थे. पिछले ही मैच में विराट कोहली ने कुल 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड में विराट कोहली ने 11 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. लेकिन वह सिर्फ एक ही बार 50 के आंकड़ें को सौ में बदलने में कामयाब रहे हैं.

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: भगवा जर्सी की वजह से हारी टीम इंडिया, महबूबा मुफ्ती का बयान

विराट कोहली से पहले 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही रन मशीन सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था. कोहली ने ये मुकाम 417वीं पारी में हासिल किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा दोनों ने ही 453 पारियों में ये कीर्तिमान बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार रन बनाए थे. कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं. पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. विश्व कप 2019 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 67 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें : World Cup: इंग्लैंड ने तोड़ा 27 साल का इतिहास, भारत को 31 रन से हराया

बाकी रिकॉर्डों की बात की जाए तो अब तक वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कुल 40 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने दुनिया के लगभग हर देश में शतकों का अंबार लगाया है, लेकिन इंग्लैंड में विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है. वह भी तब जब इंग्लैंड में विराट कोहली ने 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 है, लेकिन इंग्लैंड में ये गिर कर महज 9.09 पर पहुंच जाता है.

विराट के रिकॉर्ड

  • विराट कोहली ने 27 जून 2019 (गुरुवार) को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में कोहली ने 72 रन बनाए. इनमें से शुरुआती 37 रन बनते ही विराट सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए.
  • कोहली ने कुल 77 टेस्ट मैच खेलकर 6613 रन बनाए हैं.
  • कोहली ने कुल 232 वनडे मैच खेलकर 11,159 रन बनाए हैं.
  • कोहली ने 67 टी-20 मैच खेलकर कुल 2263 रन बनाए हैं.
  • इन तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 376 मैच (417 पारियां) खेलकर 20,035 रन बना चुके हैं.

विश्व कप में अब तक कोहली

  • 22 मैच के 22 पारी में 903 रन बना चुके हैं.
  • 47.52 का औसत है.
  • 86.99 स्ट्राइक रेट है.
  • 2 शतक, 5 अर्धशतक.
  • उच्चतम स्कोर 107 रन.

अब तक 6 दोहरे शतक

  • 2 दिसंबर 2017- श्रीलंका- दिल्ली (243 रन)
  • 8 दिसंबर 2016- इंग्लैंड- मुंबई (235 रन)
  • 24 नवंबर 2017- श्रीलंका- नागपुर (213 रन)
  • 8 अक्टूबर 2016-इंग्लैंड- इंदौर (211 रन)
  • 9 फरवरी 2017- बांग्लादेश- हैदराबाद (204 रन)
  • 21 जुलाई 2016- वेस्टइंडीज- नॉर्थ साउंड (200 रन)

वनडे में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर
18 मार्च 2012- ढाका में खेले गए एशिया कप के पांचवें मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. इस मैच में विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 22 चौके और एक छक्का जड़े थे. इस मैच को इंडिया ने 13 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीता था. पाक ने 329 रन बनाकर भारत को 330 रनों का टारगेट दिया था.

टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर
2 दिसंबर 2017- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक (243 रन) जड़ा था। यह उनका लगातार दूसरा दोहरा शतक था. लगातार 2 टेस्ट मैच में 2 दोहरे शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बने थे. इससे पहले विनोद कांबली यह कारनामा कर चुके हैं.

टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
26 जनवरी 2016- एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाये थे.

Virat Kohli Virat kohli record World cup 2019 steven smith virat kohli performance
Advertisment
Advertisment