AUS vs BAN : तौहीद और शांतो ने खेली कमाल की पारी, बांग्लादेशी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रन का टारगेट

AUS vs BAN Live Score : बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. यहां बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य दिया है.

AUS vs BAN Live Score : बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. यहां बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs BAN Live Score

AUS vs BAN Live Score( Photo Credit : Social Media)

AUS vs BAN Live Score : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने  8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाया है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 307 रन बनाने हैं. बांग्लादेश के लिए तौहिद हृदौय ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान नजमूल हौसेन शांतो ने 45 रन बनाए. तंजीद हसन 36 और लिटन दास ने 36 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन एबॉट और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं मार्कस स्टोयनिस को एक सफलता मिली.

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत की. इसके बाद बांग्लादेश ने 76 रन के स्कोर पर तंजीद हसन के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. तंजीद हसन 34 गेंदों में 36 रन बनाकर शॉन एबॉट का शिकार बने. इसके बाद लिटन दास के रूप में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा. लिटन दास 45 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर कप्तान शांतो रनआउट का शिकार बने. वह 57 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

यह भी पढ़ें: Naveen-ul-Haq Retires : नवीन उल हक ने 24 साल के उम्र में ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, किया इमोशनल पोस्ट

इसके बाद तौहिद ने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी की. फिर महमुदुल्लाह 28 गेंद पर 32 रन जड़कर रन आउट हुए. इसके बाद 251 रन पर बांग्लादेश ने अपना पांचवा विकेट गंवाया. मुशफिकुर रहीम 21 रन बनाकर एडम जम्पा के शिकार बने.  ने कुछ देर तौहिद का साथ दिया. इसके बाद 286 के स्कोर पर बांग्लादेश ने  तौहिद के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया. तौहिद79 गेंद पर 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 20 गेंद पर 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 300 पार पहुंचा दिया. इस तरह बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट खोते हुए 306 रन बनाए.

BAN vs AUS Live odi WORLD CUP 2023 AUS vs BAN AUS vs BAN Live Latet sports news cricket news in hindi sports news in hindi ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश लाइव World Cup 2023 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश BAN vs AUS
Advertisment