AUS vs NED Live Score : ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 24वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.अब नीदरलैंड्स की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. मार्कस स्टोइनिस की जगह कैमरून ग्रीन की टीम वापसी हुई है. वहीं ट्रेविस हेड को मौका नहीं मिला है. जबकि नीदरलैंड्स की टीम बिना किसी बदलाव के इक मुकाबले में उतरेगी
नीदरलैंड्स की प्लेइंग11
नीदरलैंड्स की प्लेइंग11 - विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग11- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें: 29 अक्टूबर को होगी IND vs ENG की भिड़ंत, जानें कौन पड़ेगा किसपर भारी
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी. कंगारू टीम के लिए नीरलैंड्स को हराना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, हालांकि नीदरलैंड्स को भी कम नहीं आंकना चाहिए. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और वर्ल्ड कप में उलटफेर किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने चार मैचों में सिर्फ दो जीतकर प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर है. उनका नेट रन रेट -0.193 है. टूर्नामेंट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट रन रेट बड़ी भूमिका रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे हार्दिक पांड्या? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट